Mradhubhashi
Search
Close this search box.

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने 100 यूनिट, 100 रुपए की बिजली पर दिया बड़ा बयान

इंदौर। इनकम टैक्स देने वालों को 100 रु. बिजली वाली योजना से इसलिए अलग किया गया क्योंकि सरकार गरीबों को योजना का ज्यादा लाभ देना चाहती है। इसके अलावा बिजली कंपनी के निजीकरण को लेकर जो विरोध हो रहा है वह ठीक नहीं है प्रदेश के हित में जो भी फैसला होगा वह किया जाएगा यह कहना है प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का।

इनकम टैक्स देने वाले होंगे बाहर

प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एक कार्यक्रम के सिलसिले में इंदौर आए और उन्होंने अपने विभाग से जुड़े कई महत्वपूर्ण मामलों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि सरकार ने बड़ा फैसला किया कि 100 यूनिट 100 रु. योजना से इनकम टैक्स देने वालों को बाहर किया जाएगा। इसके तहत सरकार ने 6 लाख ऐसे परिवारों को योजना से बाहर किया है। इस बारे में प्रदेश के उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि यह योजना गरीबों के लिए है। जो व्यक्ति आयकर देता है, वो सक्षम है। ऐसे में उन्हें बाहर किया गया। अब जो राशि बचेगी वो गरीबों की योजनाओं के लिए काम आएगी।

गरीबों को मिलेगा फायदा

गौरतलब है कि ऊर्जा विभाग ने बिजली की बचत, किसान, गरीब हितग्राहियों और विद्युत उपभोक्ताओं के हित में बड़े कदम उठाए हैं। इधर बिजली कंपनी के निजीकरण को लेकर विरोध तेज हो रहा है, लेकिन मंत्री ने कहा कि जो फैसला होगा वो प्रदेश हित मे लिया जाएगा। फिलहाल विभाग ने राजस्व बढ़ाने के लिए बड़े बकायेदारों से बकाया राशि की नियमित वसूली शुरू की है। बिजली चोरी रोकने के लिए प्रदेश में करीब 25 लाख स्मार्ट मीटर लगाना प्रस्तावित हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट