Mradhubhashi
Search
Close this search box.

क्राइम ब्रांच और गुंडों के बीच मुठभेड, पुलिस ने एक गुंडे को मारी गोली

इंदौर। शहर के एमजी रोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत पत्थर गोदाम में पुलिस और गुंडों के बीच बुधवार दोपहर मुठभेड़ हो गई। एमजी रोड टीआई के अनुसार क्राइम ब्रांच की टीम सूचना के आधार पर अपराधियों को पकड़ने के लिए गए थी।

इसी दौरान बदमाशों ने क्राइम ब्रांच की टीम पर फायरिंग कर दी। क्राइम ब्रांच टीम ने भी जवाब में फायरिंग की, जिसमें एक गुंडे को गोली लगी है। इंदौर में बुधवार दोपहर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई दोनो ओर से फायरिंग हुई जिससे क्षेत्र में सनसनी मच गई। बताया जा रहा है, एमजी रोड थाना क्षेत्र के पत्थर गोदाम में बदमाशों ने क्राइम ब्रांच की टीम पर गोली चलाई है। क्राइम ब्रांच की टीम ने भी जवाबी फायरिंग की है।

बताया जा रहा है तीन अरोपी अकरम उर्फ जिन्न, इमरान उर्फ इम्मू ओर जफर को पुलिस ने पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया था तभी पूछताछ के दौरान दो अरोपी अकरम और इमरान मौका पाकर भाग निकले थे। पुलिस टीम ने पीछा किया तो दोनो अरोपी पत्थर गोदाम के पीछे खाली पड़े मैदान में छुप गए। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनो आरोपियाों को आत्मसमर्पण के लिए कहा तो बदमाशों ने क्राइम ब्रांच की टीम पर गोली चला दी।

जवाब में पुलिस की ओर से भी फायरिंग हुई है। पुलिस की गोली से दोनों में से एक बदमाश घायल हुआ है, जिसे एमवाय अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है। घायल का नाम अकरम बताया जा रहा है। बता दें कि अकरम और इमरान पर रावजी बाजार थाने और चंदन नगर थाने में गम्भीर धाराओं में केस दर्ज हुआ था। दोनो आरोपियो को पूछताछ के लिए क्राईम ब्रांच ने बुलाया था इसी दौरान मौका पाकर दोनों फरार हो गए थे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट