Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी के कर्मचारी कल से कलमबंद हड़ताल की तैयारी में

बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी के कर्मचारी कल से कलमबंद हड़ताल की तैयारी में

नौ सूत्री मांगों को लेकर 17 दिन से जारी है संयुक्त संघर्ष समिति का आंदोलन, कई परीक्षाएं स्थगित

भोपाल। मप्र विश्वविद्यालयीन कर्मचारियों का आंदोलन बुधवार को 17वें दिन भी जारी रहा। कर्मचारी शुक्रवार से विश्वविद्यालय में कामकाज पूरी तरह से बंद करने की तैयारी में हैं। इनका कहना है कि विद्यार्थियों से जुड़ी गतिविधियों प्रभावित न हों, इसलिए चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा था, लेकिन अब पूरी तरह से कामकाज बंद करेंगे। ऐसा हुआ तो विद्यार्थियों पर इसका असर पड़ना तय है।

बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी के कर्मचारी कल से कलमबंद हड़ताल की तैयारी में
बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी के कर्मचारी कल से कलमबंद हड़ताल की तैयारी में

कर्मचारियों के आंदोलन से प्रदेश के अनेक विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ी, क्योंकि कर्मचारियों के आंदोलन के कारण परीक्षाओं के प्रश्नपत्र एवं उत्तर पुस्तिकाएं निर्धारित परीक्षा केंद्रों तक नहीं पहुंच सकीं। शैक्षणिक विभाग की स्नातकोत्तर और डिप्लोमा कोर्सेस की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है।

इसमें एमए, एमकाम, एमएससी सेकंड ईयर, चतुर्थ सेमेस्टर और अन्य डिप्लोमा कोर्सेस या सर्टिफिकेट कोर्सेस की 31 मई से पांच जून तक होने वाली परीक्षाएं अगले आदेश तक के लिए निरस्त की गई हैं। विवि के सभी कर्मचारी शाम चार बजे तक कामकाज बंद कर रहे हैं। मुश्किल से हर रोज एक घंटा काम हो रहा है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट