Mradhubhashi
Search
Close this search box.

देपालपुर में कर्मचारियों ने दिया अधिकारियों के खिलाफ ज्ञापन

ज्ञापन

देपालपुर. देपालपुर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों की प्रताड़ना से कर्मचारी ने की आत्महत्या के विरोध में दोषी अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर संयुक्त मोर्चा के समस्त संगठनों ने मुख्यमंत्री, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री के नाम का ज्ञापन तहसीलदार बजरंग बहादुर सिंह को सौंपा।

संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारी ने बताया कि मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा विभाग होने के नाते 52000 गांव में सरकार के लक्ष्यों की पूर्ति के लिए हम लोग दिन-रात मेहनत करते हैं, लेकिन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी प्रदेश सरकार की गुड लिस्ट में आने की होड़ में छोटे कर्मचारी, रोजगार सहायक, वरिष्ठ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को प्रताड़ित करते है।

विगत दिनों खरगोन के धमनगांव में पदस्थ मुख्य कार्य पालन अधिकारी स्वर्गीय राजेश भारती एवं धार जिले के गंधवानी जनपद पंचायत में उपयंत्री प्रवीण पवार ने वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दी गई मानसिक प्रताड़ना के कारण आत्महत्या कर ली थी।

देपालपुर से मृदुभाषी के लिए उदय सिंह ठाकुर की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट