Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बिजली विभाग के कर्मचारियों की हड़ताल शुरु, करीब 2 लाख कर्मचारी हड़ताल पर

इंदौर। इंदौर सहित प्रदेश में बढ़ती महंगाई के विरोध में बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा महंगाई भत्ते को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया है, जिससे आने वाले दिनों में बिजली उपभोक्ताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

प्रदेश सरकार द्वारा बढ़ती महंगाई को देखते हुए कई विभागों का महंगाई भत्ता बढ़ाया जा चुका है, लेकिन बिजली विभाग के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता ना बढ़ाने से नाराज होकर विभाग के करीब 2 लाख से अधिक कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। उनकी मांग है कि जिस तरह से अन्य विभागों का सरकार ने महंगाई भत्ता बढ़ाया है उसी तरह से अब बिजली विभाग के कर्मचारियों का भी महंगाई भत्ता बढ़ाया जाए। क्योंकि राशन पानी से लेकर पेट्रोल डीजल तक के दाम आसमान छू रहे हैं और इस तरह की महंगाई में जीवन यापन करना काफी कठिन हो गया है। शासन के पास करोड़ों रुपया रखा हुआ है, लेकिन वह बिजली विभाग को महंगाई भत्ता नहीं दे रहा है। जबकि हर छह माह में महंगाई भत्ता सहित अन्य अलाउंस कर्मचारियों को दिया जाना चाहिए।

आने वाले दिपावली के त्यौहार में बिजली विभाग के कर्मचारियों की हड़ताल से प्रदेश के करोड़ों उपभोक्ताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

इंदौर से मृदुभाषी के लिए चंकी बाजपेई की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट