Mradhubhashi
Search
Close this search box.

घर पर बिजली बिल आना जल्दी हो जाएंगे बंद

इंदौर। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी अब जल्द ही बिजली बिल वितरण का काम बंद करने जा रही है। अब ना बिजली बिलों की छपाई होगी ना घर-घर उपभोक्ताओं के पास पहुंचेंगे। अब बिजली बिल व्हाट्सएप पर मिलेंगे एवं ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे।

शहर संभाग में अभी जो व्यवस्था चल रही है उस व्यवस्था के अंतर्गत जिन लोगों के मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है या फिर जिन लोगों के मोबाइल नंबर बदल गए हैं उनका अपडेट का काम चल रहा है। प्रत्येक जोन स्तर पर इन दोनों उपभोक्ताओं के नंबर बदलने का काम चल रहा है जिसमें बिजली बिल वितरकों को भी कहा गया है कि बिजली बिल के पीछे की ओर उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर लिखे जाए जिसमें ईमेल या व्हाट्सएप नंबर होना चाहिए। व्हाट्सएप नंबर पर ही बिजली बिल भुगतान को मिल सकेंगे। इसके लिए व्यापक रूप से तैयारी हो गई है। यह व्यवस्था उज्जैन, रतलाम, धार, खरगोन, खंडवा, पीथमपुर से लेकर देपालपुर आदि जगह पर चल रही है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट