Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Volvo c40 recharge ev : बाजार में तहलका मचाने जल्द आ रही है वॉल्वो c40 recharge 477 KM रेंज के साथ Hyundai Ioniq 5 को देगी करारी टक्कर

जल्द ही बाजार में तहलक मचाने आरही 477 KM रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार, Hyundai Ioniq 5 को देगी करारी टक्कर

Volvo c40 recharge ev : नई दिल्ली। देश में दिन प्रतिदिन इलेक्ट्रिक व्हीकल्स कि डिमांड बढ़ती जा रही है अब महंगी से महंगी कार भी हम इलेक्ट्रिक देख रहे है। इसी क्रम में वॉल्वो अपनी एक और इलेक्ट्रिक कार इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में लॉन्च करने जा रही है.

14 जून को लॉन्च होगी C40 Recharge EV

बतादे कि कंपनी की ये कार एक इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी और इसे 14 जून को लॉन्च किया जाएगा। इस कार के लॉन्च होने के साथ ही पहले से कम सेल्स से जूझ रही Hyundai Ioniq 5 के ऊपर अब खतरा मंडरा रहा है। बतादे कि प्रीमियम सेगमेंट में लॉन्च होने वाली वॉल्वो की इस कार का नाम है कार में हैमर एलईडी हैडलैंप दिए गए हैं.

2022 में वॉल्वो ने C40 Recharge EV को लॉन्च किया था

गौरतलब है कि इंडियन मार्केट में वॉल्वो ये अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने जा रही है. इससे पहले 2022 में वॉल्वो ने एक्स सी 40 रिचार्ज को लॉन्च किया था. अब कंपनी ने इलेक्ट्रिक सेगमेंट में इंप्रूवमेंट के बाद सी 40 रिचार्ज को तैयार किया है. कार की रेंज ज्यादा होने के साथ ही कई और फीचर्स भी इसमें दिए गए हैं जो इसे मार्केट में अलग खड़ा करेंगे.

जानें क्या है C40 Recharge EV की खूबिया

बता दे कि वॉल्वो सी 40 रिचार्ज में कंपनी ने 79 किलोवॉट का बैटरी पैक दिया है जो इसे सिंगल चार्ज पर 477 किलोमीटर की रेंज देगा। हालांकि नॉर्मल रनिंग कंडीशंस में इस रेंज में कुछ कमी हो सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार ये 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में सिर्फ 2.5 घंटे का समय लेगी।

C40 Recharge EV का इंट्रीयर में भी खास

C40 Recharge EV कार के डिजाइन की बात करें तो इसे काफी फ्यूचरिस्टिक व्हीकल के तौर पर तैयार किया गया है। कार में कई तरह की एंबिएंट लाइटिंग का इस्तेमाल हुआ है। फ्रंट ग्रिल को पूरी तरह से बदल दिया गया है और उसकी जगह पर एक क्लोज्ड पैनल का यूज किया गया है. कार में हैमर एलईडी हैडलैंप दिए गए हैं. वहीं टेल लैंप में वर्टिकल एलईडी लैंप का इस्तेमाल किया गया है।

C40 Recharge EV की कीमत (Price)

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट