Mradhubhashi
Search
Close this search box.

चुनाव में कालाधन मामले में कांग्रेस से भाजपा में गए दिग्गजों के भी नाम

भोपाल। कालाधन मामले में कमलनाथ सरकार के समय पड़े आयकर छापों में कई बड़े नाम सामने आ रहे हैं। इनमें कुछ नाम ऐसे भी है जो पहले कांग्रेस में थे और बाद में दल बदलकर भाजपा में शामिल हो गए।

सूची में सियासती दिग्गजों के नाम

चुनाव के समय हुए कालाधन मामले में कई नामचीन शख्सियतों का खुलासा हो रहा है। आयकर विभाग की लिस्ट में बिसाहूलाल सिंह, राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव, एदल सिंह कंसाना, गिर्राज दंडोतिया के नाम शामिल है, जो कभी कांग्रेस पार्टी में थे और बाद में भाजपा में शामिल हो गए। इस लिस्ट में रणवीर जाटव, कमलेश जाटव, रक्षा संतराम सिरोनिया, प्रद्युम्न लोधी, राहुल लोधी
नारायण सिंह पटेल, सुमित्रा देवी कास्देकर, मनोज चौधरी, बसपा की रामबाई और संजीव सिंह कुशवाह,  अजय सिंह, कंप्यूटर बाबा, शाद अहमदाबाद, योगेश राठौर, रणदीप सुरजेवाला, दिग्विजय सिंह, अभिषेक मिश्रा, फुंदेलाल मार्को, विजय राघवेंद्र सिंह, ओमकार सिंह मरकाम, नारायण पट्‌टा समेत कई दिग्गजों के नाम शामिल है।

लिस्ट में कमलनाथ के करीबियों के है नाम

सूत्रों के मुताबिक शिवराज सरकार जल्द ही केस ईओडब्ल्यू को सौंपेगी। इससे पहले विधि विभाग भी रिपोर्ट की जांच-पड़ताल कर सकता है। रिपोर्ट में कांग्रेस के दिल्ली स्थिति दफ्तर भी पैसे भेजे जाने का जिक्र है। लिस्ट में कमलनाथ के करीबी प्रवीण कक्कड़, राजेंद्र मिगलानी और रिश्तेदार रतुल पुरी का भी नाम है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट