Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर से चलने वाली आठ ट्रेने हुई निरस्त, रेलवे ने कही ये बात

इंदौर: इंदौर से संचालित होने वाली 8 यात्री ट्रेन को पश्चिम रेलवे मंडल द्वारा निरस्त कर दिया गया है इस मामले में रेलवे का कहना है कि यात्रियों की कमी को देखते हुए इस तरह का फैसला किया गया है। फिलहाल आने वाले दिनों में यात्रियों के रूचि के अनुसार ट्रेनों को एक बार फिर से संचालित किया जाएगा।

मध्य प्रदेश के पश्चिम रेलवे मंडल द्वारा 8 ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। यह निरस्तीकरण इस कारण से किया गया है कि इन ट्रेनों को यात्रियों के बगैर संचालित किया जा रहा था। क्योंकि कोरोना महामारी के चलते काफी समय से यात्री यात्रा में रुचि नहीं ले रहे थे इस कारण से यह सभी ट्रेनें खाली जा रही थी जिसका सीधा असर रेलवे की आर्थिक स्थिति पर पढ़ रहा था। इसी कारण से आठ यात्री ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है।

फिलहाल कहा जा रहा है कि आने वाले समय में यात्रियों की रूचि के अनुसार ट्रेनों का फिर से संचालन किया जाएगा। गैरतलब है मालवा आंचल से पलायन का दौर जारी है जहां एक और कई ट्रेनें खाली जा रही हैं तो वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश और बिहार की ट्रेन है पूरी तरह से भरी हुई जा रही हैं काफी संख्या में लोग पलायन कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट