Mradhubhashi
Search
Close this search box.

पालदा में फिर खड़ी कराई शुरू करने की कोशिश, डीआईजी से की शिकायत

इंदौर। शहर के उद्योगपतियों ने पालदा औद्योगिक क्षेत्र में खडी कराई जैसी कुप्रभा पुनः प्रारंभ करने की कोशिश करने वाले तत्वों एवं एक उद्योगपति के यहा कार्यरत श्रमिक के साथ मारपीट कर मोबाईल छीनने की घटना की शिकायत कर कार्यवाही करने की गुहार डीआईजी से लगाई।

एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मध्यप्रदेश के अध्यक्ष प्रमोद डफरिया के नेतृत्व में उद्योगपतियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने इंदौर के डीआईजी मनीष कपूरिया, पुलिस अधिक्षक महेशचन्द्र जैन एवं थाना प्रभारी संतोष दुधी से मुलाकात की। डाफरिया ने अधिकारीयों को बताया कि दो वर्ष पूर्व खडी कराई प्रथा पुलिस-प्रशासन के सहयोग एवं उद्योगों की एकजुटता से बंद कराई गई थी जिसे पुनः शुरू करने की कोशिश हम्माल संघ से जुडे कुछ लोग कर रहे हैं। उद्योगपतियों के विरूध्द अजाक थाने में जातिसूचक शब्दों के प्रयोग करने की शिकायत कर रहे हैं।

गुंडे को किया गिरफ्तार

साथ ही श्रमिकों के साथ मारपीट कर उन्हें धमका रहे हैं। उन्हें उद्योगों में काम नही करने दिया जा रहा है। पुलिस-प्रशासन की सक्रियता और पुलिस अधिकारियों के साथ हुई मुलाकात के बाद गुंडागर्दी व मारपीट करने वाले कतिपय गुंडे को धारा 327 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। डफरिया ने कहा कि उद्योग एक अच्छे वातावरण में काम करना चाहते हैं। काम करने वालों को रोजगार देकर उनका उचित मेहनताना देना चाहते हैं, लेकिन कुछ तत्वों द्वारा अनावश्यक रूप से फिर पुरानी प्रथा को चालू करने का प्रयास किया जा रहा है, जिसे कोई भी उद्योग नहीं चाहता है। बैठक में एसोसिएशन के उपाध्यक्ष योगेश मेहता, तरूण व्यास सहित पालदा क्षेत्र के उद्योगपति उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट