Mradhubhashi
Search
Close this search box.

ED ने राज कुंद्रा के खिलाफ दर्ज किया केस, 13 बैंक अकाउंट से आती थी पोर्न फिल्मों की कमाई

मुंबई। एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। कथित पोर्न रैकेट मामले में देर रात प्रवर्तन निर्देशालय ने कुंद्रा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। उनके खिलाफ फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट के तहत यह मामला दर्ज किया गया है।

मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस मामले में राज कुंद्रा को पिछले साल 20 जुलाई को गिरफ्तार किया था। फिलहाल वे जमानत पर बाहर हैं। कुंद्रा पर ‘हॉटशॉट्स’ नाम के ऐप के जरिए अश्लील फिल्में शेयर करने का आरोप लगाया गया था। कुंद्रा को पिछले साल सितंबर में जमानत मिल गई थी। इस केस के बाद अब एक्ट्रेस और उनके पति दोनों से जल्द पूछताछ कर सकती है। ED की जांच में सामने आया है कि राज कुंद्रा की कंपनी में 13 अलग-अलग एकाउंट्स से पैसे भेजे गए हैं। यह पोर्न फिल्मों से हुई कमाई है।

ईडी की जांच के मुताबिक फरवरी 2019 में राज कुंद्रा ने आर्म्स प्राइम मीडिया लिमिटेड नाम की एक कम्पनी बनाई थी और हॉटशॉट्स नाम के एप को डेवलप किया। इस होटशॉट्स एप को राज कुंद्रा ने ब्रिटेन की केनरिंन नाम की कम्पनी को 25 हजार डालर में बेच दिया था। इस कंपनी के सीईओ प्रदीप बख्शी असल मे राज कुंद्रा के जीजा हैं, लेकिन इस हॉटशॉट्स एप के मेंटेनेंस के लिए केनरिंन कम्पनी से राज कुंद्रा की कम्पनी विहान ने टाई अप किया था। लिहाजा इसी मेंटेनेंस के लिए लाखों रुपये का ट्रांजैक्शन विहान कम्पनी के 13 बैक एकाउंट में होते थे। ED इसे मनी लॉन्ड्रिंग मान रही है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट