Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Economic Survey: संसद में आर्थिक सर्वे किया पेश, जानिए खास बातें

Economic Survey: बजट सत्र के पहले दिन आज संसद में आर्थिक सर्वे पेश किया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के बाद लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसको पेश किया।

आर्थिक वृद्धि दर 9.2 प्रतिशत रहने की संभावना

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में आर्थिक सर्वे पेश कर चुकी है। अब दोपहर 3 बजकर 45 मिनट पर मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आर्थिक सर्वे के मुख्य बिंदुओं की विस्तृत जानकारी देंगे। आर्थिक समीक्षा में वित्त वर्ष 2022-23 (अप्रैल 2022 से मार्च 2023) के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था के 8-8.5 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान जताया गया है। वहीं राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के अनुमान के मुताबिक आर्थिक वृद्धि दर 9.2 प्रतिशत रहने की संभावना है। ये आरबीआई के 9.5 फीसदी के अनुमान से कुछ कम है।

सर्विस सेक्टर की ग्रोथ का अनुमान 8.2 फीसदी

आर्थिक सर्वे में वित्त वर्ष 2021-22 में कृषि सेक्टर की ग्रोथ का अनुमान 3.9 फीसदी पर रखा गया है। औद्योगिक क्षेत्र में ग्रोथ का अनुमान 11.8 फीसदी रखा गया है, जबकि सर्विस सेक्टर की ग्रोथ का अनुमान 8.2 फीसदी पर अनुमिनित है। कल 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट 2022-23 प्रस्तुत करेंगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट