Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Durlabh Kashyap: गैंगस्टर की स्मृति में रैली निकालने का पोस्टर सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

उज्जैन। दुर्लभ कश्यप की मौत के बाद भी उसकी गैग के सदस्य उसकी यादों को जिंदा रखने की कोशिशों में लगे हुए हैं। सोशल मीडिया के जरिए एक पोस्टर वायरल हुआ है, जिसमें दुर्लभ कश्यप की स्मृति में एक वाहन रैली निकालने की बात कही गई है। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने की बात कही है।

दुर्लभ कश्यप की गैंगवार में हुई थी मौत

उसकी उम्र अपनी जिंदगी को रोशन करने के सपने देखने की थी, लेकिन होश संभालने के साथ ही उसकी चाहत मशहूर होने की हो गई और अपनी ख्वाहिशों को पूरी करने के लिए उसने जुर्म की दुनिया में कूदने का फैसला कर लिया। उसने दहशत फैलाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया और उसके हमउम्र युवा उससे जुड़ते चले गए। अपराध करना उसकी फितरत में शामिल था और पुलिस को चकमा देना उसकी काबीलियत का हिस्सा था, लेकिन एक दिन ऐसा भी आया जब एक गैंगवार में उसकी जिंदगी का सफर थम गया और वह इस दुनिया से हमेशा के लिए रुखसत हो गया।

दुर्लभ कश्यप की स्मृति में वाहन रैली

एक बार फिर दुर्लभ कश्यप सुर्खियों में आया है, वजह है उसके चाहने वाले और उनके द्वारा सोशल मीडिया पर डाली गई एक पोस्ट। दुर्लभ कश्यप के साथियों ने उसकी स्मृति में 26 जनवरी को एक बड़ी वाहन रैली निकालने की योजना बनाई थी और इस संबंध में एक पोस्ट सोशल मीडिया पर डाली थी। पोस्ट में लिखा गया था कि अधिक से अधिक नौजवानों नवयुवक इस वाहन रैली में शामिल हो। यह वाहन रैली 26 जनवरी को शहर के विभिन्न मार्गो से इस रैली को घुमा कर शहर के लोगों में एक भय पैदा करने का वातावरण करने की बात सामने आ रही है दुर्लभ कश्यप के साथी वैभव बम, राहुल कानोसिया, पवन मीणा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फ्लेक्स बनाकर पोस्ट डाली थी और युवाओं को अपनी और आकर्षित करने के लिए यह आइडिया अपनाया था। पुलिस अब कार्रवाई करने की बात कह रही है।

दुर्लभ कश्यप पर कई मामले थे दर्ज

गौरतलब है दुर्लभ कश्यप एक गैंगस्टर था और उसके खिलाफ लोगों को डराने- धमकाने के कई प्रकरण अलग-अलग थानों में दर्ज थे। पिछले साल दुर्लभ कश्यप और उसके साथियों का हैलाबाड़ी क्षेत्र में देर रात विवाद हो गया था जहां पर विरोधी पक्ष ने चाकू से वार कर उसकी निर्मम हत्या कर दी थी और इस वारदात में उसके साथी भी घायल हुए थे। उस समय के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर में दुर्लभ कश्यप गैंग के साथियों को सलाखों के पीछे भेज दिया था।

पुलिस ने सख्त कार्रवाई की कही बात

लंबे समय तक कायम रहने के बाद उज्जैन शहर से दुर्लभ कश्यप का डर और खौफ खत्म हो गया था। इसी खौफ को बरकरार रखने के लिए दुर्लभ कश्यप के साथियों ने 26 जनवरी को एक वाहन रैली निकालकर लोगों में भय पैदा करने की योजना बनाई है। जैसे इस रैली के आयोजन की जानकारी उज्जैन पुलिस को लगी उज्जैन पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया और दुर्लभ कश्यप गैंग के साथियों के खिलाफ सख्त और कड़ी कार्रवाई करने की बात कही और कहा कि जो भी इस वाहन रैली में शामिल होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट