Mradhubhashi
Search
Close this search box.

डुप्लीकेट ऑइल का कारोबार करने वाले हुए गिरफ्तार, पुलिस ने 7 लाख सहित मशीन की जप्त

इंदौर। शहर में क्राइम ब्रांच ने सोमवार रात को भंवरकुआ इलाके में कार्रवाई करते हुए एचपी, इंडियन कंपनी के नाम से बेच रहे डुप्लीकेट ऑइल के गोडाउन पर छापा मारा है। यहां कार्रवाई करते हुए 7 लाख के माल के साथ मशीनें और पैकिंग का सामान जब्त किया गया है।

बतादें कि भंवरकुआ के पालदा में उद्योग नगर साहू कंपाउंड में गोडाउन में ऑइल की पैकिंग कर सस्ते दामों में बेचने की सूचना मिली थी। यहां टीम को कार्रवाई के लिए भेजा था, जिसमें गोडाउन संचालक कपिल पुत्र मनोहर कल्याणी निवासी शिवधाम लिंबोदी से पूछताछ की गई। उसने बताया कि, भ्च् और इंडियन ऑइल जैसी ब्रांडेड कंपनियों के ऑइल बुलाकर उसमें कुछ ऑइल निकालकर उसकी जगह कच्चा ऑइल व कलर मिलाकर बिना गुणवत्ता वाला ऑइल तैयार कर सील लगाकर बाजारों में खपाया रहा था।

आरोपी शहरभर की दुकानों में नकली माल सप्लाई कर रहे थे। क्राइम ब्रांच ने पूरी कार्रवाई भंवरकुआ पुलिस को सौंपी है।

मृदुभाषी के लिए इंदौर से चंकी बाजपेई की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट