Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP में बाढ़ से कई जिलों में हालात गंभीर, 11 हजार से अधिक लोगों को किया रेस्क्यू

भोपाल। मध्य प्रदेश में बारिश ने कोहराम मचाया हुआ है। यहाँ ग्वालियर-चंबल संभाग में सभी नदी नालों में बाढ़ आ गई है। अब तक सैकड़ों गांव और हजारों लोग बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं। ऐसे में लोकल पुलिस, होमगार्ड और NDRF के अलावा एयर फोर्स और इंडियन आर्मी रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं। इसी बिच प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से चर्चा में बताया कि अब तक 11100 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है।

दतिया में बीते 24 घंटों में 33 लोगों का रेस्क्यू हुआ है।

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दो दिनों तक हुई मूसलाधार बारिश की वजह से नदियां उफान पर हैं। दतिया और डबरा के बीच से बहने वाली सिंध नदी का पानी खतरे के निशान पर पहुंच गया, जिससे नदी के ऊपर बने पुल का यातायात पूरी तरह से बंद कर दिया गया। उनका यह भी कहना है कि ग्वालियर चंबल संभाग के बांधों को खोलने से खतरा बढ़ेगा। इसलिए इस पर फिलहाल विचार किया जा रहा है। गृह मंत्री ने कहा कि शिवपुरी के टीले गाँव से 13 लोगों को आज सुबह रेस्क्यू किया गया है। दतिया में बीते 24 घंटों में 33 लोगों का रेस्क्यू हुआ है।

2 हजार से अधिक होमगार्ड के जवानों के लिए प्रतिनियुक्ति का निर्णय लिया गया

मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में बाढ़ की स्थिति और आपदा प्रबंधन को लेकर 2 हजार से अधिक होमगार्ड के जवान को आपदा प्रबंधन में प्रतिनियुक्ति का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि सिंहस्थ में लगे जवानों को भी प्रतिनियुक्ति में शामिल किया गया है। कल स्वयं के द्वारा किए गए रेस्क्यू को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जनता के बीच हम जाते हैं। इसलिए उनका दर्द भी जानते हैं। रोते-बिलखते लोगों को मैंने देखा है और भयावह स्थिति को देखते हुए 9 लोगों को बचाया है। उन्होंने बताया कि मैं तैरना जानता हूं इसलिए रेस्क्यू के लिए बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में पहुंचा था। मिश्रा ने बताया कि देशभर में मध्य प्रदेश के लिए प्रार्थना की जा रही है। साथ ही लोगो को रेस्क्यू करने के लिए सेना की मदद भी ली जा रही है।

मृदुभाषी के लिए भोपाल से मोहम्मद ताहिर खान की रिपोर्ट गृहमंत्री

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट