Mradhubhashi
Search
Close this search box.

नाशपाती-सेब के कंटेनर में मुंबई आई 852 करोड़ की ड्रग्स

मुंबई। केरल में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और नेवी ने 200 किलो से अधिक हेरोइन बरामद की है। यह ड्रग्स एक ईरानी जहाज से मिली, जो अफगानिस्तान से भारत लाई गई थी। इसका कुछ हिस्सा श्रीलंका भी भेजा जाना था। इस तस्करी के पीछे पाकिस्तान के हादी सलीम नेटवर्क का हाथ है। इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत करीब 1200 करोड़ रुपए की आंकी गई है। वहीं मुंबई और गुजरात में 852 करोड़ की ड्रग्स जब्त की गई। मुंबई में दक्षिण अफ्रीका से आए जहाज में 50.23 किलो हाई क्वालिटी की कोकीन बरामद हुई। उधर, गुजरात के कच्छ में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पकड़ी गई पाकिस्तानी बोट में 50 किलो हेरोइन जब्त की गई। इसकी कीमत 350 करोड़ रुपए आंकी गई है।

Narco-Terror Strikes: कश्मीर में 52,000 से ज्यादा लोग ड्रग्स पर हैं निर्भर,  95% करते हैं हेरोइन का सेवन - Narco-Terror Strikes Over 52000 People Depend  On Drugs In Kashmir 95 percent Consume

डायरेक्टर आॅफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस मुंबई को 6 अक्टूबर को खुफिया जानकारी मिली थी कि दक्षिण अफ्रीका से आ रहे शिप के कंटेनर में ड्रग्स है। अफसरों ने न्हावा शेवा पोर्ट पर इसे रुकवा दिया। तलाशी में कोकीन से बनी 50 ईंटें नाशपाती और हरे सेब के बक्से में छुपी मिलीं। डीआरआई ने शनिवार को यह जानकारी दी। यह हाल के दिनों में कोकीन की सबसे बड़ी बरामदगी है, जिसे समुद्री कंटेनर से तस्करी के लिए लाया गया था। वहीं मामले में शामिल सभी आरोपियों को एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।

5 Most Dangerous Drugs in the world which can kill | ये हैं दुनिया के 5  सबसे खतरनाक ड्रग्स, शरीर को कर देते हैं खोखला | Hindi News,

गुजरात में कोस्ट गार्ड्स और एटीएस ने की कार्रवाई

कच्छ में इंडियन कोस्ट गार्ड्स और एटीएस ने जॉइंट आॅपरेशन चलाकर ड्रग्स से लदी बोट जब्त की। इस बोट का नाम अल साकार है। इस पर सवार 6 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इंटरनेशनल मार्केट में हेरोइन की कीमत करीब 350 करोड़ रुपए आंकी गई है। आगे की जांच के लिए नाव को कच्छ जिले के जखाऊ पोर्ट ले जाया गया है। इससे पहले 14 सितंबर को भी एक पाकिस्तानी बोट से 200 करोड़ की 40 किलो हेरोइन जब्त की गई थी। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने शुक्रवार को मुंबई के एक गोदाम से करीब 120 करोड़ रुपए की 60 किलो मेफेड्रोन ड्रग्स जब्त की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मामले में अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। दो लोग एयर इंडिया के थे, जिसमें एक पूर्व पायलट सोहेल गफ्फार है। सोहेल ने कुछ साल पहले ही स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए नौकरी छोड़ दी थी। एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि इसी ड्रग कार्टेल ने बाजार में करीब 225 किलो मेफेड्रोन ड्रग बेची थी। इसमें से 60 किलो ड्रग्स जब्त की गई।

Pears in Mumbai, नाशपाती, मुंबई - Latest Price & Mandi Rates from Dealers  in Mumbai

30 सितंबर को 1476 करोड़ की ड्रग्स बरामद हुई थी

जिस कंटेनर में ड्रग्स मिली है। उसके इंपोर्टर के नाम पर सात दिन पहले ही दक्षिण अफ्रीका से आई संतरे की खेप में 198 किलो मेथ और 9 किलो कोकीन जब्त की गई थी। इसकी कीमत 1476 करोड़ रुपए थी। इंपोर्टर को ऊफक ने वाशी से गिरफ्तार किया था। राजस्व खुफिया निदेशालय के अधिकारियों ने बताया कि मुंबई के वाशी में एक ट्रक जांच के लिए रोका था। ट्रक में इम्पोर्ट किए गए संतरों के डिब्बे लदे थे, लेकिन इसके अंदर मेथामफेटामाइन और कोकीन छिपा रखा था। ट्रक को जब्त कर लिया गया। एजेंसी ने माल इम्पोर्ट्स को भी गिरफ्तार किया है।

दिल्ली : नार्कोटिक्स विभाग की बड़ी कार्रवाई, बरामद की 400 करोड़ रुपये की  ड्रग्स, 3 विदेशी तस्कर गिरफ्तार | Narcotics Department's recovery drugs  worth 400 crores, 3 foreign ...

केरल में 1200 करोड़ की हेरोइन जब्त

केरल में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और नेवी ने 200 किलो से अधिक हेरोइन बरामद की है। यह ड्रग्स एक ईरानी जहाज से मिली, जो अफगानिस्तान से भारत लाई गई थी। इसका कुछ हिस्सा श्रीलंका भी भेजा जाना था। इस तस्करी के पीछे पाकिस्तान के हादी सलीम नेटवर्क का हाथ है। इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत करीब 1200 करोड़ रुपए की आंकी गई है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट