Mradhubhashi
Search
Close this search box.

जिला स्वास्थ्य अधिकारी का ड्राइवर, रेमडेसिविर बेचते हुए गिरफ्तार

इंदौर। कलेक्टर के खिलाफ जाकर देने के बाद चर्चा में आयी जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूर्णिमा गडरिया के ड्राइवर को पुलिस ने रेमडेसिविर बेचते हुए गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक इंजेक्शन भी मिला है।

आरोपी 15 हजार में रेमडेसिविर बेचने वाला था

विजय नगर पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर टीम ने 30 वर्षीय पुनीत अग्रवाल निवासी 71 ओल्ड अग्रवाल नगर को गिरफ्तार किया है। वह किसी को 15 हजार रुपए में इंजेक्शन बेच रहा था। आरोपी डॉ. गडरिया का ड्राइवर है। उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वह इंजेक्शन कहां से लाया था। इसके बारे में पूछताछ की जा रही है। इसी बीच, एसटीएफ ने नकली रेमडेसिविर बेचने वाले सुनिल मिश्रा से जुड़े 6 लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस को सौंपा है।

एएसपी राजेश रघुवंशी ने बताया कि जो रेमडेसिविर जब्त हुए हैं उनके सैंपल पुष्टि करने के लिए कंपनी में भेजे जाएंगे। पुलिस अब एफएसएल की कागजी कार्यवाही के बाद वहां सैंपल भेजने की तैयारी कर रही है। पुलिस के अनुसार नकली रेमडेसिविर खरीदने वाले अभी तक 60 लोगों के बयान दर्ज हो चुके हैं। बाकी के लोगों को फोन लगाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट