Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Indore में पकड़ा गया खूंखार सरफराज, पाकिस्तान और चीन में ट्रेनिंग लेकर हिंदुस्तान में आतंक फैलाने के थे मंसूबे

इंदौर. भारत में बड़े आतंकी हमले की साजिश रचने वाला संदिग्‍ध आतंकवादी को हिरासत में ले लिया गया है. NIA से इनपुट मिलने के बाद सक्रिय हुई इंदौर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सरफराज मेनन को हिरासत में लिया है. महाराष्‍ट्र एटीएस और एनआईए की टीम जल्‍द ही उससे पूछताछ करेगी.

जांच एजेंसियां सरफराज से यह जानने की कोशिश करेगी की उसकी प्‍लानिंग क्‍या थी और साजिश में कौन-कौन शामिल हैं. सरफराज मेनन पर पाकिस्‍तान, चीन और हांगकांग में ट्रेनिंग लेने का भी आरोप है. ऐसे में सरफराज से पूछताछ में बड़े खुलासे होने की संभावना है. फिलहाल इंदौर पुलिस के खुफिया विभाग की टीम संदिग्‍ध आतंकी से पूछताछ कर रही है.

एनआईए ने मुंबई पुलिस को ईमेल कर जानकारी दी थी जिसमें पासपोर्ट, आधार कार्ड और उसकी फोटो भेजी थी। जिसके बाद मुंबई पुलिस ने इंदौर पुलिस को जानकारी दी थी।

सरफराज मेमन इंदौर के ग्रीन पार्क कालोनी का रहने वाला है। एनआईए ने मुंबई और इंदौर पुलिस को अलर्ट किया था। जानकारी के बाद इंदौर इंटेलिजेंस पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की थी। सरफराज के पासपोर्ट में 15 बार चीन और हांगकांग जाने की एंट्री मिली। इसके बाद एनआईए को इनपुट मिला था कि मुंबई सहित देश के कुछ राज्यों में हो बड़ी आतंकी घटना सकता है। एनआईए को यह भी जानकारी मिली थी कि सरफराज पाकिस्तान चीन और हांगकांग से आतंकी ट्रेनिग लेकर भारत लौटा है। देश के कई राज्य उसके निशाने पर थे।

मुंबई एटीएस राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी के अधिकारी आज इंदौर पहुंच सकते हैं। सरफराज इंदौर पुलिस को गुमराह कर रहा है। पुलिस कमिश्नर सहित देर रात तक अधिकारी पूछताछ करते रहे। बताया जा रहा है कि सरफराज के माता पिता को थाने पर बैठाया उसके बाद सरफराज पुलिस के हत्थे चढ़ा। मुंबई एटीएस और राष्ट्रीय जांच एजेंसी के अधिकारी कुछ ही घंटे में इंदौर पहुंचने वाले हैं।

NIA का अलर्ट

इससे पहले संदिग्‍ध आतंकवादी सरफराज मेनन के मुंबई में होने की आशंका जताई गई थी. एनआईए ने सरफराज को लेकर अलर्ट भी जारी किया था. मुंबई और इंदौर पुलिस को सरफराज से जुड़े दस्‍तावेज भी मुहैया कराए गए थे. इसके बाद इंदौर पुलिस कमिश्रर हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि जांच एजेंसियों से मिले इनपुट के आधार पर इंदौर पुलिस जांच कर रही है. सरफराज इंदौर में बहुत पहले रहा था. कमिश्‍नर ने बताया कि सरफराज के घर पर दबिश दी गई थी, लेकिन वहां उसके परिवार के लोग ही मिले थे. पुलिस ने सरफराज के माता-पिता को चंदननगर पुलिस थाने लाई थी, जहां उनसे पूछताछ की गई थी. सरफराज से यह पता लगाने का प्रयास किया जाएगा कि आखिरकार वह इन देशों में क्यों गया था और किन लोगों के संपर्क में था?

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट