Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर में पं. मिश्रा की कथा में हुई दर्जनों चोरी, मल्‍हारगंज पुलिस ने लिया मामले में संज्ञान

इंदौर। शहर में गुरुवार से पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा शुरू हुई, जिसमें पहले ही दिन कई चोरी की घटनाएं सामने आई है। आइये जानते हैं पूरा मामला।

पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के पहले दिन 10 से अधिक महिलाओं के आभूषण और मोबाइल चोरी हो गए। इसके बाद प्रभावित महि‍लाएं मल्‍हारगंज पुलिस थाने पर पहुंची। जानकारी के अनुसार कथा के दौरान कुछ महिलाओं के पर्स भी गायब हो गए। इस मामले में महिला चोर गिरोह पर संदेह जताया जा रहा है। बता दें जैसे ही महि‍लाओं को अपने सामान चोरी होने की जानकारी लगी तो कथा स्‍थल पर कुछ समय अफरातफरी का आलम हो गया।

उल्‍लेखनीय है कि कांग्रेस विधायक संजय शुक्‍ला ने इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र के दलालबाग में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन किया है । इसके पहले दिन ही 10 से अधिक महिलाओं की चेन,पर्स, मंगलसूत्र मोबाइल पर चोर गिरोह ने हाथ साफ कर दिया। एक अन्‍य जानकारी के अनुसार दो महिला चोरों को भी पीड़ित महिलाए पकड़कर मल्हारगंज थाने पहुंची हैं। कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने भीड़ को ध्यान में रखते हुए कथा के दौरान कहा था कि सभी महिलाएं अपने पर्स आदि वस्तुओं का ध्यान रखें। पंडित मिश्रा की कथा 30 नवंबर तक चलेगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट