Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कुत्ते को हुआ मंकीपॉक्स, पहली बार इंसान से जानवर में फैला वायरस

पेरिस। मंकीपॉक्स वायरस को लेकर फ्रांस से एक बेहद चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पहली बार किसी जानवर में मंकीपॉक्स वायरस की पुष्टि हुई है। फ्रांस की राजधानी पेरिस में एक कुत्ते में मंकीपॉक्स वायरस की पुष्टि की गयी है।

फ्रांसीसी शोधकतार्ओं का दावा है कि यह मानव से कुत्ते में मंकीपॉक्स के संचरण का पहला मामला है। शोधकतार्ओं का कहना है कि इसकी अधिक संभावना है कि कुत्ते तक इस वायरस की पहुंच मानव द्वारा हुई है। मेडिकल जर्नल द लैंसेट में प्रकाशित एक रिसर्च पेपर के अनुसार, पेरिस में सोरबोन यूनिवर्सिटी की एक टीम ने दो पुरुषों में मंकीपॉक्स वायरस का मामला दर्ज किया। ये दोनों ही पुरुष गे बताए गए। इनमें से एक की उम्र 44 वर्ष है और वह एचआईवी पॉजिटिव है। हालांकि वह ऌकश् की एंटीरेट्रोवायरल दवाई लेता है जिससे उसका वायरस अनडिटेकटेबल है। वहीं एक दूसरा व्यक्ति एचआईवी-नेगेटिव है और उसकी उम्र 27 वर्ष है। ये दोनों गे पुरुष एक ही घर में रहते हैं मगर उन्होंने एक दूसरे के संग संबंध बनाने से इंकार किया। दोनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने अपने अलग-अलग पार्टनर्स से संबंध बनाया था जिसके बाद उनकी गुदा की त्वचा पर अल्सर हुआ। 44 वर्षीय पुरुष के गुदा की त्वचा पर अल्सर के बाद चेहरे, कान और पैरों में दाने निकल आए थे, जबकि दूसरे 27 वर्षीय व्यक्ति के पैरों और पीठ पर दाने हुए थे। दोनों ही मामलों में, व्यक्तियों को दानों के चलते 4 दिन बाद कमजोरी, सिरदर्द और बुखार आना शुरू हो गया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट