Mradhubhashi
Search
Close this search box.

डॉक्टरों ने खोजा ब्लैक फंगस का 100 गुना सस्ता इलाज

Black Fungus: कोरोना महामा्री के प्रकोप से निकले कई लोगों को ब्लैक फंगस ने जकड़ लिया। इससे पीड़ित लोग शारीरिक, मानसिक और आर्थिक तीनों ही मामलो में बहुत ज्यादा परेशान रहे। इसके महंगे इलाज ने लोगों की कमर तोड़कर रख दी है। ऐसे में अब डॉक्टरों ने इसका सस्ता इलाज खोजने का दावा किया है।

ब्लैक फंगस का इलाज है काफी महंगा

ब्लैक फंगस यानी म्यूकोर्माइकोसिस से कई लोग कोरोना से स्वस्थ होने के बाद भी जिंदगी की जंग हार गए। देश के कई राज्यों में इसके काफी ज्यादा मामले सामने आए और इसका इलाज लोगों की जेब पर भारी पड़ा। अब भी कई लोग ब्लैक फंगस का इलाज काफी पैसा खर्च कर करवा रहे हैं। ब्लैक फंगस के इलाज के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले एंटी फंगल इंजेक्शन काफी महंगे हैं। ब्लैक फंगस के एक दिन के इलाज का खर्च करीब 35000 रुपए होता है।

100 गुना कम हो सकता है खर्च

अब इस मामले में राहत भरी खबर आई है। इलाज डॉक्टरों ने ब्लैक फंगस के इलाज का ऐसा तरीका खोज निकाला है, जिससे इसका खर्च 100 गुना तक सस्ता हो सकता है, यानी 35,000 रुपये का खर्च 350 रुपये तक आ सकता है। इस इलाज के तहत मरीज के ब्लड क्रिएटिनिन लेवल की निगरानी करनी है, जिसके बाद खर्चा काफी कम हो जाएगा। ब्लैक फंगस के इलाज में एम्फोटेरेसिन इंजेक्शन इस्तेमाल होता है। इस इंजेक्शन की कमी भी देखने को मिल रही है और यह महंगा भी है अब डॉक्टरों का कहना है कि दूसरे तरीके का इलाज भी काफा प्रभावी है और उससे ब्लैक फंगस से निजात मिल सकती है।

इस मामले में पुणे बीजे मेडिकल कॉलेज के ईएनटी हेड समीर जोशी का कहना है कि इस इलाज में यह जरूरी है कि दूसरे दिन मरीज का ब्लड टेस्ट हो। कंवेशनल एम्फोटेरेसिन तरीके से 65 मरीजों का इलाज किया है, जिसमें से 63 मरीज ठीक हुए हैं। उन्होंने कहा सामान्य तौर पर सर्जरी और कंवेशनल एम्फोटेरेसिन एक साथ काम करते हैं। 

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट