//

अच्छी बारिश के लिए इस गांव में करते है यह टोटका

बारिश के लिए टोटका

इंदौर. अच्छी बारिश के लिए हमारे देश में नए-नए तरीके और नए-नए प्रयास किए जाते है। कभी भगवान के हवन किए जाते है तो कभी नए-नए टोटके कर अच्छी बारिश का इंतजार करते है। इंदौर शहर के राऊ क्षेत्र में अच्छी बारिश के लिए टोटके की अनोखी परम्परा है।

राऊ क्षेत्र में गधे को हार फूल की माला पहनाकर रहवासियों ने उसका जुलूस निकाला और उसे श्मशान ले जाकर उल्टी परिक्रमा लगवाई। इन्दौर में 15 और 16 जून के आसपास से अच्छी बारिश की शुरुआत हो जाती है लेकिन इस बार तीस जून तक भी बारिश की शुरुआत नही हुई। उसी को देखते हुए अब अलग अलग क्षेत्र के रहवासी अलग अलग तरह से टोटके करते हुए नजर आ रहे है। फिलहाल यह टोटका अब कितना कारगर सिद्ध होता है यह देखने लायक रहेगा।