Mradhubhashi
Search
Close this search box.

महाशिवरात्रि के व्रत में भूलकर भी न करें ये काम, वरना झेलने पड़ सकते हैं बड़े नुकसान

महाशिवरात्रि का पर्व इस साल 18 फरवरी को मनाया जाएगा. इस दिन भक्त भगवान शिव का व्रत रखते हैं और उनसे अपनी मनोकामनाएं पूरी करने के लिए प्रार्थना करते हैं. माना जाता है कि इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था. आइए जानते हैं उन कामों के बारे में जो हमें महाशिवरात्रि के दिन भूलकर भी नहीं करने चाहिए.

महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव को यदि प्रसन्न करना चाहते हैं तो इस दिन काले रंग के कपड़े ना पहनें. इस दिन काले रंग के कपड़े पहनना अशुभ माना जाता है. इसी के साथ ऐसी मान्यता है कि भक्तजनों को शिवलिंग पर चढ़ाए जाने वाले प्रसाद को ग्रहण नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे दुर्भाग्य आता है. ऐसा करने से धन हानि और बीमारियां भी हो सकती हैं.

कहते हैं कि शिवलिंग पर कभी भी तुलसी नहीं चढ़ानी चाहिए. शिवलिंग पर ठंडा दूध ही चढ़ाएं. अभिषेक हमेशा ऐसे पात्र से करना चाहिए जो सोना, चांदी या कांसे का बना हो. अभिषेक के लिए कभी भी स्टील, प्लास्टिक के बर्तनों का प्रयोग ना करें. भगवान शिव को भूलकर भी केतकी और चंपा फूल नहीं चढ़ाएं. ऐसा कहा जाता है कि इन फूलों को भगवान शिव ने शापित किया था. केतकी का फूल सफेद होने के बावजूद भोलेनाथ की पूजा में नहीं चढ़ाना चाहिए.

शिवलिंग पर सबसे पहले पंचामृत चढ़ाना चाहिए. पंचामृत यानी दूध, गंगाजल, केसर, शहद और जल से बना हुआ मिश्रण. जो लोग चार प्रहर की पूजा करते हैं उन्हें पहले प्रहर का अभिषेक जल, दूसरे प्रहर का अभिषेक दही, तीसरे प्रहर का अभिषेक घी और चौथे प्रहर का अभिषेक शहद से करना चाहिए.

शिवरात्रि पर तीन पत्रों वाला बेलपत्र शिव को अर्पित करें और डंठल चढ़ाते समय आपकी तरफ हो. टूटे हुए या कटे-फटे बेलपत्र नहीं चढ़ाना चाहिए. यह कुछ बातें थी, जो मान्यता अनुसार शिव रात्रि के दिन नहीं करनी चाहिए।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट