Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अनुकंपा नियुक्ति के लिए बहनों के कंधे पर पहुंचा दिव्यांग भाई

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मंच से कई बार अनुकंपा नियुक्ति में लापरवाही नहीं बरतने की हिदायत देते रहे हो, मगर उनके अधिकारी इन बातों को सिर्फ कागजों तक ही सीमित रखते हैं। ऐसे ही एक मामला देखने को मिला भोपाल से जहां छतरपुर जिले से एक दिव्यांग युवक अपनी अध्यापिका मां के निधन के बाद पिछले 6 सालों से अनुकंपा नियुक्ति पाने के लिए शिक्षा विभाग सहित अन्य दफ्तरों में दर-दर की ठोकरें खा रहा है।

बतादें कि शासन और प्रशासन ने नियम कायदे तो बना दिए हैं, मगर उनकी जमीनी हकीकत क्या है और किस तरह से उसे अमलीजामा पहनाया जाता है। उसका उदाहरण हमें भोपाल में देखने को मिला जहां छतरपुर जिले में एक बेरोजगार दिव्यांग युवक अनुकंपा नियुक्ति को लेकर सीएम शिवराज सिंह चैहान से गुहार लगाने युवक कि बहने दिव्यांग को कंधे पर उठाकर भोपाल पहुंची।

6 साल से दिव्यांग रोजगार को लेकर प्रशासन और शासन से गुहार लगा रहा है।

दिव्यांग अंशुल ने रोजगार को लेकर सीएम शिवराज सिंह चैहान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को आवेदन दिया। गौरतलब है कि दिव्यांग युवक की माँ का 2015 में देहांत हो चुका है 6 साल से दिव्यांग अंशुल रोजगार को लेकर प्रशासन और शासन से गुहार लगा रहा है। मगर उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

मृदुभाषी के लिए भोपाल से मोहम्मद ताहिर खान की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट