बुरहानपुर। एक दिन पहले कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजयसिंह रघुवंशी सहित कांग्रेस नेताओं ने नगर में किए जाने वाले विकास कार्यों पर सवाल उठाए । इस पर पलटवार करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे ने कहा कांग्रेस की सरकारों ने कभी विकास के कामों को तरजीह नहीं दी। बस ओछी राजनीति कर तथ्यहीन आरोप लगाना रह गया है । अब जबकि भाजपा विकास के कामों को बढ़ावा दे रही है तो कांग्रेस नेताओं को यह बात उचित नहीं लग रही है। उन्हें लग रहा है कि कहीं उनकी जमीन न सरक जाए ।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने कांग्रेस के आरोपों पर सिलसिलेवार तरीके से अपनी बात रखते हुए कहा कि पुराने सरकारी अस्पताल को बेचने के लिए आनलाइन प्रोसेस की गई थी । यह भवन काफी जर्जर होकर अनुपयोगी हो गया था । टेंडर प्रक्रिया का पालन पूरी पारदर्शिता के साथ किया गया था । शहरवासियों को सख्त जरूरत थी कि यहां भी अस्पताल ही बने। इसलिए यहां 30 बिस्तरों का अस्पताल प्रस्तावित है। तहसील कार्यालय कलेक्टर कार्यालय के आसपास होना चाहिए। इसे ही दृष्टिगत रखते हुए तहसील कार्यालय सेंट्रल स्कूल के पीछे बनाना प्रस्तवित है। ताप्ती जलार्धन योजना और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से आमजन को लाभ होगा । इसका काम भी जल्द पूरा होगा ।
कांग्रेस द्वारा उठाए गए इन सवालों के भी जिलाध्यक्ष ने दिए जवाब
- 110 करोड़ की राशि नगर का विकास करना घर बेचकर तीर्थ करना नहीं होता, बल्कि अपने ही संसाधनों से अन्य संसाधन बेहतर तरीके से तैयार कराना
एक योग्यता की बात है । - स्मार्ट सिटी, अमृत सिटी पर काम चल रहा है। ताप्ती जलावर्धन योजना काफी बड़ी योजना है। जल्द मूर्तरूप लेगी। सीवरेज योजना का काम भी प्रगति पर है।
- अस्पताल, कलेक्टर कार्यालय, तहसील कार्यालय सभी एक जगह होने से आमजन को फायदा होगा।
- पुराना अस्पताल, तहसील कार्यालय अनुपयोगी हो गया था। इसे काफी अच्छे दामों पर बेचकर पैसा जुटाया गया। यह हमारे संसाधन, सुविधाओं में बढ़ोत्तरी करेगा। सरकारी कार्यालय, क्वार्टर में रहने वाले कर्मचारी व्यवस्था का एक हिस्सा है।
- उतावली से ताप्ती पुल तक हाईवे बनाने की प्रक्रिया विचाराधीन है। भाजपा के शासन में योजनाएं बनती है और अमल भी किया जाता है, लेकिन कांग्रेस के
शासन में ऐसा कुछ नहीं हुआ। - पावरलूम उद्योग को सब्सिडी, बिजली बिलों में काफी को लेकर मप्र सरकार समय समय पर अपने निर्णय लेती रही है। पावरलूम हब भी एक बड़ी योजना है। इस पर भी काम चल रहा है। भविष्य में हमारी सरकार यह काम भी पूरा करेगी।
- रेशम उद्योग को लेकर लगाए गए आरोप निराधार हैं। आज जिले का किसान रेशम उद्योग को लेकर भी जागरूक हुआ है।
- गणपति नाका से सिंधी बस्ती तक बने रोड को लेकर भाजपा के ही शासन में ठेकेदार के खिलाफ टर्निनेट की कार्रवाई कराई गई। भविष्य में यह रोड नए तरीके से बनाने का प्रयास किया जाएगा।
- भाजपाई नौटंकी नहीं करते। कुए, बावड़ी जल संरक्षण संरक्षण में सहायक हैं। इसे लेकर कांग्रेस ने कभी कोई प्रयास नहीं किए।
- आंधी, तूफान से खराब हुई फसलों को लेकर किसानों का प्रीमियम जमा नहीं होने के बावजूद उन्हें आरबीसी चार, छह नियम के तहत मुआवजा देने की प्रक्रिया कराई जा रही है। करीब दो करोड़ से अधिक की राषि का प्रस्ताव बनवाकर राज्य सरकार को भेजा गया है।