Mradhubhashi
Search
Close this search box.

रतलाम में लगभग 12 हजार हितग्राहियों को करीब 75 करोड़ रूपए के हितलाभ वितरण

रतलाम। शासन के निर्देशानुसार आने वाली 12 जनवरी को प्रदेश स्तर पर हितग्राहीमूलक योजनाओं के लाभ वितरण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके तहत रतलाम में भी जिला मुख्यालय पर मेगा कैंप आयोजित किया जाएगा जहां 12 हजार के आसपास हितग्राहियों को लगभग 75करोड़ रुपए के वित्त लाभ बैंकों के माध्यम से उपलब्ध कराए जाएंगे।

कार्यक्रम में जिले के प्रभारी प्रभारी मंत्री भी सम्मिलित होंगे। इसे लेकर कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम द्वारा एक विशेष बैंक सलाहकार समन्वय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सोमवार शाम आयोजित की गई जिसमें विभागवार शासन की कल्याणकारी योजनाओं के तहत किए जाने वाले वितरण लक्ष्य की समीक्षा करते हुए तय समय सीमा में बैंकों को स्वीकृति एवं वितरण के निर्देश दिए गए।

बैठक में बताया गया कि पशु चिकित्सा सेवा विभाग के तहत लगभग 12 हजार दुग्ध उत्पादक किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण मेगा कैंप में किया जाना है। लगभग 300 मत्स्य उत्पादकों को भी केसीसी वितरण होगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि के लक्ष्य भी निर्धारित करते हुए स्वीकृति के निर्देश बैंकर्स को दिए गए। कलेक्टर ने उपसंचालक पशु चिकित्सा विभाग के तहत केसीसी प्रकरणों की समीक्षा में सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि यदि विभाग के लिए निर्धारित केसीसी वितरण समय सीमा में नहीं हुआ तो विभागीय अमले की सैलरी रोक दी जाएगी।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े,  सीसीबी महाप्रबंधक आलोक जैन, उपसंचालक वेटरनरी श्री शर्मा, जिला उद्योग महाप्रबंधक शर्मा, एनआरएलएम जिला समन्वयक हिमांशु शुक्ला, उप संचालक कृषि श्री विजय चौरसिया,श्री दिलीप सेठिया आदि अधिकारी उपस्थित थे।

अर्चित अरविन्द डांगी { मध्यप्रदेश, रतलाम }

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट