Mradhubhashi
Search
Close this search box.

विवादित कॉमेडियन फ़ारूक़ी ने कॉमेडी को कहा अलविदा, लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए साधा निशाना

बेंगलुरु: अपनी अमर्यादित टिप्पणियों को लेकर विवादों में बने रहने वाले कॉमेडियन मुनव्वर फ़ारूक़ी ने कहा कि अब वह और शो नहीं कर सकते। मुनव्वर फ़ारूक़ी का एक शो सोमवार 29 नवंबर को बेंगलुरु में था लेकिन आपत्तियों के बाद इसको रद्द कर दिया था।

12 शो हो चुके हैं रद्द

बेंगलुरु पुलिस ने लॉ एंड ऑर्डर का हवाला देते हुए शो के आयोजकों से इसको रद्द करने को कहा था। पुलिस ने आयोजकों को लिखे खत में फ़ारूक़ी को ‘विवादित शख्स’ बताया है। पिछले दो महीनों में मुनव्वर फ़ारूक़ी के 12 शो रद्द हो चुके हैं। साल की शुरुआत में मध्य प्रदेश में एक शो में हिन्दू देवी देवताओं पर विवादित टिप्पणी करने के कारण फ़ारूक़ी को करीब महीने भर जेल में रहना पड़ा था। एक इंस्टाग्राम पोस्ट में मुनव्वर फ़ारूक़ी ने कहा , “नफ़रत जीत गई, कलाकार हार गया. मेरा काम हो गया, अलविदा.. अन्याय.”

विवादित रहे हैं मुनव्वर फ़ारूक़ी

फ़ारूक़ी ने सोशल मीडिया पर कहा कि आज बेंगलुरु शो कैंसिल हो गया (स्थल पर तोड़फोड़ की धमकी के तहत)। हमने 600+ टिकट बेचे थे। लेकिन महीने पहले मेरी टीम ने दिवंगत पुनीत राजकुमार सर के संगठन को चैरिटी के लिए बुलाया था, जिसे हम इस शो से जेनरेट करने जा रहे थे. हम सहमत हुए थे कि महान संगठन द्वारा सुझाए गए चैरिटी के नाम पर शो के टिकट नहीं बेचेंगे।

मुनव्वर फ़ारूक़ी ने कहा कि मुझे जेल में डाला गया लेकिन मैंने अपना शो कभी रद्द नहीं किया। मेरे शो में कुछ भी समस्या नही थी भारत में धर्म से परे जाकर लोगों का प्यार मिला है।

सोशल मीडिया पर लोगों ने साधा निशाना

वहीं सोशल मीडिया पर मुनव्वर फ़ारूक़ी पर निशाना साधते हुए लोगों ने कादर खान, महमूद आदि अभिनेताओं का हवाला दिया है और कहा है कि इन अभिनेताओं पर किसी ने कभी आपत्ति नहीं जताई, क्योंकि इन्होंने धर्म का मखौल उड़ाकर कमाई का जरिया नहीं बनाया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट