Mradhubhashi
Search
Close this search box.

चिंतामन गणेश स्टेशन के उर्दू लिखे नाम पर हुआ विवाद, आधी रात को किया ये काम

उज्जैन: शहर कै का नया बना स्टेशन चिंतामन गणेश स्टेशन उदघाटन होने से पहले ही विवाद की वजह से सुर्खियों में आ गया है. चिंतामन गणेश मंदिर के सामने बने रेलवे स्टेशन की पट्टिका पर उर्दू में नाम लिखा होने पर विवाद हुआ तो रातों-रात उर्दू नाम को हटा दिया गया. लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि ये रेलवे की कार्रवाई है या किसी और ने इसके ऊपर पीला रंग पोत दिया है.

उर्दू नाम लिखी पट्टिका पर पोता पीला कलर

शहर के चिंतामन गणेश मंदिर के सामने बने नये रेलवे स्टेशन का नाम इसी मंदिर के नाम पर रखा गया है.लेकिन उद्घाटन से पहले ही इस पर विवाद खड़ा हो गया है। दूसरे रेलवे स्टेशनों की तरह रेलवे ने हिंदी के साथ उर्दू में भी स्टेशन का नाम लिखी पट्टिका यहां पर लगाई थी. उर्दू में लिखी इस पट्टिका पर आवाहन अखाड़े के संत आचार्य शेखर सख्त एतराज जताया था.उन्होंने पट्टिका पर से उर्दू नाम को हटाने की मांग की थी.इस बीच देर रात किसी ने स्टेशन की पट्टिका से उर्दू में लिखा नाम हटाकर उसके ऊपर पीला रंग पोत दिया गया. हालांकि इस बात का पता नहीं चल पाया कि उर्दू की इबारत किसने हटाई.

कई साल से बंद है स्टेशन

उज्जैन से फ़ातियाबाद होकर जाने वाली नैरो गेज लाइन कई साल पहले बंद कर दी गयी थी.उसके बाद इस रेलवे लाइन पर ब्रॉड गेज लाइन बिछाई गई और नए स्टेशन का निर्माण किया गया. उज्जैन से फातियाबाद जाने के लिए पहले ही स्टेशन का नाम चिंतामन गणेश रखा गया है.उज्जैन में महाकाल मंदिर दर्शन के बाद ज्यादातर श्रद्धालु भगवान् चिंतामन गणेश के दर्शनों के लिए भी जाते हैं.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट