Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बढ़ती महंगाई पर दिग्विजय सिंह ने साधा सरकार पर निशाना और कही ये बात

भोपाल। महंगाई के विरोध में कांग्रेस द्वारा किए जा रहे बंद को सफल बनाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सड़कों पर नजर आए। राजधानी भोपाल के रोशनपुरा चौराहा पहुंचकर उन्होंने बंद के लिए सभी से समर्थन मांगा।

कांग्रेस के बंद पर लोगों से मांगा समर्थन

भोपाल के रोशनपुरा पहुंचकर दिग्विजय सिंह ने भाजपा सरकार और आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे देश में लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है। पेट्रोल डीजल रसोई गैस की वजह से गरीब तथा आम आदमी के बजट पर असर पड़ रहा है। नरेंद्र मोदी की यह खासियत है कि उन्होंने कोविड की आपदा को अवसर में बदलकर आम आदमी की जेब से पैसा निकाल दिया। आज के समय मे सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी 2014 में सरकार 9 रूपये थी वह आज बढ़कर 32 रुपए 80 पैसे हो गई है तथा डीजल पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी 3 रुपए 50 पैसे थी जो बढ़कर लगभग 32 रुपए 80 पैसा हो गई है।

सुर्खियों में रहते हैं दिग्विजय सिंह के बयान

गौरतलब है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह अपने बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। उनके बयानों पर अक्सर बवाल मचता रहता है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट