Mradhubhashi
Search
Close this search box.

दिग्गी राजा का सियासी ड्रामा, सीएम ने नहीं दिया मिलने का वक्त तो बैठ गए धरने पर

भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सिंचाई परियोजना के डूब प्रभावित किसानों की समस्यों को लेकर पिछले दिनों मिलने का वक्त मांगा था लेकिन सीएम ऑफिस ने समय देने के बाद निरस्त कर दिया। आज शुक्रवार को दिग्विजय सिंह पूर्व में दिए गए समय के अनुसार सीएम हाउस के लिए निकले और जब पुलिस ने उन्हें रोका तो वे वहीं धरने पर बैठ गए।

पुलिस से हुई नोकझोंक

दिग्विजय सिंह के सीएम हाउस कूच के एलान को लेकर राजधानी स्थित उनके आवास पर पुलिस ने भारी बेरीकेटिंग की थी और सुरक्षा के बी कास इंतजाम किए थे। पुलिस ने जब उनको रोका तो दिग्विजय सिंह की पुलिस से तीखी नोकझोंक भी हुई। इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को 23 जनवरी को दोपहर 12 बजे मिलने का समय दिया था।

सरकार पर भरोसा नहीं

दिग्विजय सिंह ने कहा कि डेढ़ माह से समय मांगने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई है। किसानों के मुद्दे पर सरकार बात नहीं करना चाहती है। उन्होंने कहा कि जब तक लिखित में समय नहीं देंगे तब तक धरना जारी रहेगा। मुझे सीएम शिवराज और इनके अफसरों पर नहीं भरोसा नहीं है। मुआवजे के नाम पर सरकार मजाक कर रही है। पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ भी धरने में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट