Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सीएम कार्यालय के मना करने पर भड़के दिग्विजय सिंह, कल सीएम कार्यालय के बाहर देगे धरना

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा टेम व सुठालिया परियोजना के अंतर्गत डूब क्षेत्र में आने वाले किसानों के साथ मिलने का समय देने के बाद आज जब सीएम कार्यालय द्वारा सीएम शिवराज की व्यस्तता के हवाला देते हुए समय देने से मना किया गया तो दिग्विजय सिंह ने जमकर हमला बोलते हुए सीएम कार्यालय के बाहर धरना देने की बात कही।

दिग्विजय सिंह ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के पास मध्यप्रदेश के ही डूब में आने वाले किसानों से मिलने का समय नहीं है। उनके पास भूतपूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान राज्यसभा सांसद से मिलने का समय नहीं है। उन्होंने कहा कि अब मैं तो उनके घर के सामने धरने पर कल सुबह सवा ग्यारह बजे बैठूंगा, नहीं मिलेंगे, तो मुझे ऐतराज नहीं, मैं वहीं बैठूंगा। गिरफ्तार करना है गिरफ्तार कर लीजिए, उन्होंने सीएम शिवराज को चेतावनी देते हुए कहा इस प्रकार का बर्ताव आपको महंगा पड़ेगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट