Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Diamond: पन्ना में 21 फरवरी से सजेगा हीरा बाजार, 20 प्रतिशत रकम देकर आप भी घर ले जा सकेंगे नायाब हीरे

देश और दुनिया में बेशकीमती हीरों के लिए प्रसिद्ध मध्यप्रदेश के पन्ना नगर में जल्द हीरों का बाजार लगने वाला है। इस बाजार में देश के कोने-कोने से हीरा व्यापारी आकर हीरा खरीद सकेंगे, जिसके लिए हीरा कार्यालय से सूचना जारी कर दी गई है। जिसमें बताया है कि 21 फरवरी 2023 को पन्ना के संयुक्त कलेक्ट्रेट परिसर में हीरा नीलामी आयोजित की जाएगी। जिसमें 3 करोड़ 96 लाख रुपए के 217 नग छोटे बड़े हीरा शामिल किए हैं।

American Dimond or Cubic Zirconia Kalyan Near Mumbai Editorial Image -  Image of diamond, background: 243352595

बतादें कि डायमंड नगरी पन्ना में लगने जा रहे हीरा बाजार की खास बात यह है कि इस बाजार में करीब चार करोड़ रुपए कीमत के हीरे रखे जाएंगे. इसमें 11.88 कैरेट के उज्जवल किस्म का नायाब हीरा भी शामिल है. नीलामी में मेले और औद्योगिक किस्म के हीरे भी रखे जाएंगे. इनके अलावा छह से ज्यादा बड़े हीरे इस बाजार में आकर्षण का केंद्र होंगे. पन्ना में हीरों को पिछली नीलामी 18 अक्टूबर 2022 को कराई गई थी. उस नीलामी में 355.96 कैरेट के 204 नग हीरे रखे गए थे. अंतरराष्टीय बाजार में मांग नहीं होने से इनमें से केवल 73.42 कैरेट के 49 हीरे ही नीलाम हो सके थे।

10.69-carat diamond worth Rs 50 lakh found in Madhya Pradesh mine

नीलामी की शर्तें क्या है

हीरा बाजार में भाग लेने के लिए व्यापारियों, फर्मों या कंपनी को पांच हजार रुपये की जमानत राशि जमा कराकर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. सबसे बड़ी बोली लगाकर हीरा खरीदने वाले को कुल कीमत की 20 फीसदी रकम तुरंत जमा करनी होगी. ऐसा नहीं करने पर बोली को निरस्त कर दिया जाएगा. बाकि की 80 फीसदी राशि खरीदार को 30 दिन में जमा करना होगी. ऐसा नहीं करने पर जमानत राशि जब्त कर ली जाएगी. हीरों की नीलामी 21 फरवरी से शुरू होगी. यह तब तक चलेगी जबतक कुल हीरों की नीलामी न हो जाए।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट