Mradhubhashi
Search
Close this search box.

धीरेंद्र शास्त्री और देवकीनंदन किले पर भगवा लहराने वाले बयान पर घिरे, FIR दर्ज

धीरेंद्र शास्त्री और देवकीनंदन किले पर भगवा लहराने वाले बयान पर घिरे, FIR दर्ज

उदयपुर: देश भर मे हर कही कथा वाचको के नाम सुर्खियों मे है. वही राजस्थान के उदयपुर में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री और देवकीनंदन जी ठाकुर के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज किया गया है.

बतादे कि यह मामला उदयपुर के हाथीपोल थाने में धारा 153 के तहत दर्ज किया गया है. दोनों पर ही धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप लगा है. दोनों ही धार्मिक गुरुओं ने उदयपुर शहर के गांधी ग्राउंड में भड़काऊ बयान था.

एसपी विकास शर्मा ने कहा कि कुंभलगढ़ के किले पर लगे हरे झंडों की जगह भगवा झंडे लगाने की बात धीरेन्द्र शास्त्री की ओर से कही गई थी. इसी भड़काऊ बयान पर मामला दर्ज किया गया है.

धीरेन्द्र शास्त्री के कई बाते ऐसी रखीं

बता दें कि उदयपुर में शुक्रवार को भारतीय नववर्ष के अवसर पर गांधी ग्राउंड में धर्मसभा का आयोजन किया गया था. इसमें धीरेन्द्र शास्त्री और कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर सहित कई संत मौजुद थे. एसपी शर्मा ने बताया कि सभा के संबोधन के दौरन धीरेन्द्र शास्त्री के कई बाते ऐसी रखीं, जिससे शहर के लोगों की धार्मिक भावनाएं भड़की हैं. ऐसे में पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट