Mradhubhashi
Search
Close this search box.

देवकीनंदन ठाकुर को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा में भारी फोर्स तैनात

मथुरा में वृंदावन के कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी का कॉल देवकीनंदन ठाकुर के पर्सनल नंबर पर आया था। ये कॉल सऊदी अरब से किया गया था। धमकी वाले कॉल पर पहले गालियां दी गईं, फिर जान से मारने की धमकी। इस वक्त देवकीनंदन ठाकुर मुंबई में हैं।

Shri Devkinandan Thakur Ji - YouTube

मुंबई के खारगर में देवकीनंदन ठाकुर श्रीमद्भागवत कथा कहने गए हैं। देवकीनंदन को धमकी के बाद महाराष्ट्र पुलिस ने NCR दर्ज कर ली है। साथ ही कथा पंडाल के आस-पास की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। देवकीनंदन ठाकुर को मिली धमकी की रिकॉर्डिग भी की गई। इसकी जानकारी ट्विटर के माध्यम से स्थानीय पुलिस के साथ ही प्रधानमंत्री कार्यालय, गृह मंत्रालय, महाराष्ट्र और यूपी के मुख्यमंत्री को दी।

भारी पुलिस फोर्स तैनात

वृंदावन के प्रियाकांत जू मंदिर के सचिव विजय शर्मा ने जानकारी दी, महाराष्ट्र पुलिस ने धमकी की कॉल के बाद कथा पंडाल को भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी है। खारघर थाने में संस्था की तरफ से एनसीआर दर्ज कराई गई है। इससे पहले भी देवकीनंदन ठाकुर को धमकी मिली चुकी है। इसी साल 18 अप्रैल 2022 को देवकीनंदन ठाकुर को जान से मारने की धमकी मिली थी। उस दौरान वह मुंबई के वासिम में मौजूद थे। उस वक्त हनुमान जयंती पर रामभक्तों के साथ शोभायात्रा निकालने पर धमकी मिली थी। वह कॉल भी दुबई से आई थी।

कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर को कई बार धमकियां मिल चुकी हैं। पिछले दिनों वृंदावन के प्रियाकांत जू मंदिर पर मुस्लिम संगठन के नाम से पत्र मिला था। इसमें हिंदुत्व के प्रचार पर सामूहिक नरसंहार की धमकी लिखकर भेजी गई थी। एक व्यक्ति ने वीडियो बनाकर टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी दी गई थी। वृंदावन कोतवाली में ये मामले दर्ज हैं। इसके अतिरिक्त कथा के लिए दिल्ली जाते समय उनकी गाड़ी को रोककर हमले की कोशिश भी हो चुकी है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट