Mradhubhashi
Search
Close this search box.

छतरपुर बछौन पंचायत में भ्रष्टाचार की भेट चड़ा विकास

तरपुर। बछौन ग्राम पंचायत में सरंपच, सचिव और ग्राम रोजगार सहायक की तिकड़ी का बेलगाम राज चल रहा है। अब जबकि पंचायतों का कार्यकाल पूरा हो चुका है और कोविड के कारण चुनाव नहीं हो पा रहे हैं। ऐसे में इस तिकड़ी को मनमानी करने की खुली छूट मिल गई है। पहले भी ऐसे तमाम काम कराए गए, जिनमें कमाई का रास्ता नजर आया। यहां तक कि कई अनुपयोगी काम भी करा दिए गए हैं।

ऐसे तमाम निर्माण कार्य कराके जिम्मेदारों ने अपना-अपना हिस्सा तो ले लिया पर ये निर्माण कार्य अनुपयोगी पड़े-पड़े बर्बादी की कगार पर हैं। मनरेगा के काम मशीनों से कराके फर्जी मस्टर भरे जा रहे हैं, शिकायतों को अनदेखा करके जिम्मेदार मौन बने हैं। इसे लेकर लोगों में नाराजगी है और कुछ मामलों में अधिकारी दिखावे के लिए कार्रवाई करके अपनी कमी छिपाने में जुटे हैं।

चंदला क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बछौन में सरपंच-सचिव की मनमानी से भ्रष्टाचार में किसी से कम नहीं है। यहां पर कई जगह पर सीसी रोड़ तो डाले गए लेकिन नाली नहीं बनाई गई है। वहीं गांव के बीचों बीच मंदिर के पास आज तक सरपंच और सचिव द्वारा सीसी रोड़ नहीं डाला गया। यहां तक की मंदिर के पास की सीसी रोड पास भी हो चुकी है। इस मामले को लेकर लवकुशनगर सीईओ सचिन गुप्ता से भी शिकायत की लेकिन उन्होंने भी मामले को टाल दिया। नाली और सीसी रोड में बड़ा घोटाला किया गया है। सीसी रोड के निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार किया गया है। यहां भी सरपंच, सचिव व रोजगार सहायक की तिकड़ी ने जमकर मनमानी करके अपने हाथ बनाए हैं। मजे की बात तो ये है कि नाली व सीसी रोड में मनमानी की शिकायत के बाद जिम्मेदार अधिकारी जांच में लीपापोती करने में जुटे हैं। जिसमें बड़ा खेला किया गया है। आरोप है कि नाली निर्माण में मूल्यांकन से अधिक राशि निकाली गई है।

छतरपुर से मनीष रुपैालिहा की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट