Mradhubhashi
Search
Close this search box.

“नेहरू युवा केंद्र द्वारा विकासखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया”

थांदला – नेहरू युवा केन्द्र झाबुआ की ऊर्जावान जिला युवा अधिकारी प्रीति पंघाल के निर्देशन में विकासखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन थांदला विकासखंड के गायत्री पब्लिक स्कूल बेड़ावा पर ग्रामीण युवा केंद्र के सहयोग से संपन्न किया गया l

विकासखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता में अधिकृत खेल कबड्डी, खो-खो, 200 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़ तथा रस्सा खींच में आसपास के ग्रामों के 100 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया, सभी प्रतिभागियों का पंजीयन किया गया तथा नेहरू युवा केंद्र द्वारा प्रमाण पत्र वितरण किए गए, विजेता तथा उपविजेता के प्रतिभागियों को मेडल व ट्राफी तथा टी-शर्ट वितरण कर पुरस्कृत किया गया, समस्त खिलाड़ियों केलिए नेहरू युवा केंद्र ने स्वल्पाहार तथा शीतल जल की व्यवस्था की गई, 200 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में प्रथम स्थान कु. रितु अड तथा द्वितीय स्थान कु. पुष्पा डामोर ने प्राप्त किया तथा 400 मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्रथम स्थान डांगुरसिंह मावी तथा द्वितीय स्थान योगेश भूरिया ने प्राप्त किया, कबड्डी में विजेता लक्की क्लब मछलईमाता व उपविजेता जय हिंद क्लब बेड़ावा रही, खो-खो में विजेता शिव क्लब बोरड़ी व उपविजेता यंग क्लब खेड़ीपाड़ा रही, रस्सा खींच में विजेता ज्योति क्लब भूरीघाटी व उप विजेता मईडा क्लब बेड़ावा रही ।

विकासखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता को सफल बनाने में खेल और युवा कल्याण विभाग के युवा समन्वयक नितिन डामर का सराहनीय योगदान रहा, नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सुनिल मावी व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सुभाष डामोर ने खेल प्रतियोगिता को सफल बनाने में अपनी भूमिका का निर्वाहन किया, इस अवसर पर खेल प्रशिक्षक यशवंत बामनिया, कोटवार शांतिलाल मईडा, राहुल अड, धूलिया डोडियार तथा टीटू डामोर उपस्थित थे ।

थादंला से मृदुभाषी के लिए शाहिद खान कि रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट