Mradhubhashi
Search
Close this search box.

पेटोल के बढ़ते दामों के बावजूद महंगी SUV गाड़ियां बाजार में धडल्लें से बिक रही

कोरोना के बाद देश की आर्थिक स्थिति पर काफी प्रभाव पड़ा है। लेकिन इन सब के बावजूद भारत में ऑटोमोबाइल सेक्टर में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहे हैं। पहले जहां हैचबैक कारें लोगों की पहली पसंद होती थीं, वहीं अब उनकी जगह एसयूवी ले रही हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि पेट्रोल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, ऐसे में हैचबैक कारें ज्यादा ईंधन की बचत करती हैं, लेकिन बावजूद इसके लोग अब एसयूवी पसंद कर रहे हैं, जो ज्यादा तेल की खपत करती हैं।

पिछले पांच सालों में एसयूवी की बिक्री का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। पिछले महीने सितंबर के बिक्री के आंकड़ें देखें तो पैसेंजर व्हीकल्स में आधे से ज्यादा एसयूवी की बिक्री हुई। जुलाई से लेकर सितंबर तक यही ट्रेंड जारी रहा है और सेडान तथा हैचबैक कारों की बिक्री घटी है।

भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में लोगों में एसयूवी के प्रति ऐसा क्रेज पहली बार देखा जा रहा है। इन दिनों लगभग हर कार कंपनी ने बाजार में अपनी एसयूवी लॉन्च कर रखी है और सभी कंपनियों के बिक्री के आंकड़ों में एसयूवी पहले पायदान पर हैं। सियाम के आंकड़ों के मुताबिक सितंबर 2021 में 87,720 एसयूवी की बिक्री हुई थी। जबकि इस दौरान मात्र 64235 सेडान और हैचबैक कारों की बिक्री हुई। वहीं 2021-22 की दूसरी तिमाही में भी यह ट्रेंड बरकार रहा और 367457 एसयूवी की बिक्री हुई, जबकि 343939 यूनिट्स पैसेंजर कारें बिकीं।

लेकिन सबसे अहम सवाल यह है कि इस ट्रेंड के पीछे क्या वजह हैं। इसकी पहली वजह है एसयूवी के गिरते दाम। आज के समय में निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर जैसी सबकॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमतें 6 लाख रुपये से शुरू हो जाती हैं, और 10 लाख रुपये तक जाती हैं। वहीं इसी दाम में हैचबैक कारें भी आ रही हैं, तो पहली प्राथमिकता एसयूवी को दे रहे हैं। वहीं देश में सड़कें पहले से बेहतर होती जा रही हैं, जिसे चलते लोग ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस वाली गाड़ियां पसंद कर रहे हैं। इसके अलावा एसयूवी दिखने में मॉडर्न लगती हैं, इनका डिजाइन लोगों को अपनी तरफ अट्रैक्ट करता है। सबकॉम्पैक्ट सेगमेंट में सबसे ज्यादा मांग Maruti Brezza, Kia Sonet, Hyundai Venue और Tata Nexon जैसी एसयूवी की है।    

ऐसा नहीं है कि लोग 10 लाख रुपये तक वाली एसयूवी ही सबसे ज्यादा खरीद रहे हैं। बल्कि 10 लाख से ऊपर आने वाली एसयूवी की डिमांड भी जबरदस्त है। Hyundai Creta और Mahindra Thar दोनों ऐसी एसयूवी हैं जिन पर वेटिंग पीरियड 9 महीने को पार कर चुका है। इसके बावजूद इनके प्रति लोगों का क्रेज बरकरार है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट