Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अभ्यर्थियों का आरोप सत्यापन होने के बावजूद नहीं हो रही भर्ती

भोपाल। मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के बाद चयनित अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया का लंबे समय से इंतजार करना पड़ रहा है। आलम यह है कि परीक्षा हुए करीब 3 वर्ष बीत चुके हैं, मगर अभी भी भर्ती प्रक्रिया शुरू होने की कोई उम्मीद नहीं है। जिससे खफा होकर शनिवार को चयनित अभ्यर्थियों ने राजधानी भोपाल के प्रदेश भाजपा कार्यालय के सामने नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया।

“चयनित शिक्षकों की मांग हैं उन्होंने 2018 में शिक्षक भर्ती परीक्षा पास की थी। मगर 3 साल बीत जाने के बाद भी प्रदेश सरकार उन्हें जॉइनिंग नहीं दे पाई है। चयनित अभ्यर्थीयो का आरोप है कि दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद भी जॉइनिंग नहीं दी जा रही हैं। जिसके चलते उन्होंने नाराज होकर भाजपा दफ्तर के बाहर सड़क पर धरना देने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। इन सभी महिलाओं की एक ही मांग थी कि उन्हें शीघ्र नियुक्ति दी जाए। मामले में मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा की वो प्रदेश अध्यक्ष के माध्यम से सरकार तक मांगे ज़रूर पहुंचाएंगे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट