Mradhubhashi
Search
Close this search box.

देशमुख हॉस्पिटल व टाइल्स व्यापारी ने दबाई सरकारी भूमि, राजस्व टीम की नपती में सामने आया मामला

उज्जैन। वेद नगर के समीप बने देशमुख हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर सहित पीछे स्थित टाइल्स कारोबारी के 11 हजार स्क्वायर फीट से अधिक शासकीय भूमि दबाने का मामला सामने आया है।

कलेक्टर के निर्देश पर शुक्रवार को राजस्व अमले ने ग्राम नानाखेड़ा की भूमि सर्वे क्रमांक 315 की नपती की जिसमें निस्तार चरनोई की भूमि पर हॉस्पिटल का पक्का निर्माण, एक स्कूल का गार्डन सहित अन्य पक्के निर्माण होना सामने आया है। राजस्व निरीक्षक सादिक खान के साथ पटवारी सुधीर गोस्वामी कमलेश शर्मा सहित अन्य दल ने जरिफ डालकर नपती की और पंचनामा बनाया। राजस्व रिकॉर्ड अनुसार 4500 वर्ग फिट शासकीय भूमि देशमुख हॉस्पिटल प्रबंधन और 6400 वर्ग फीट करीब भूमि पीछे स्थित टाइल्स कारोबारी प्रकाश देवनानी द्वारा दबा ली गई है। राजस्व अमले की रिपोर्ट के बाद प्रशासन अब शासकीय भूमि पर हुए अवैध अतिक्रमण हटाकर इसे कब्जो से मुक्त कराएगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट