Mradhubhashi
Search
Close this search box.

विद्युत वितरण कंपनी का उप महाप्रबंधक रिश्वत लेते पकड़ाया

ब्यावरा। लोकायुक्त की टीम ने 10 हजार रुपये रिश्वत लेते ब्यावरा स्थित बिजली कंपनी के डीई रीतेश श्रीवास्तव को रंगे हाथों धर दबोचा। टीम ने बिजली कंपनी के ब्यावरा कार्यालय पहुंचकर पूरे मामले को लेकर कार्रवाई की है, इसके अलावा डीई के भोपाल स्थित निवास पर भी छापामारा गया जहां टीम को मिनी बार बना मिला है।

फाइल पास करने के लिए मांगी थी रिश्वत

जानकारी के मुताबिक बिजली ठेकेदार सुरेंद्र गुर्जर के द्वारा ओवायटी योजना के तहत किसानों के खेतों में ट्रांसफार्मर रखवाने का कार्य किया जाता है। ऐसे में गुर्जर को 6 फाइलें फाइनल करने के बाद ट्रांसफार्मर रखवाए जाने थे। प्रत्येक फाइल को स्वीकृत करने के लिए उप महाप्रबंधक, विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड ब्यावरा में पदस्थ रीतेश श्रीवास्तव द्वारा 5 हजार रुपये के हिसाब से कुल 30 हजार रुपये की मांग की गई थी।

17 दिसंबर 2020 को सुरेंद्र गुर्जर ने लोकायुक्त एसपी मनु व्यास के यहां मामले को लेकर शिकायत की थी। शिकायत का सत्यापन पर पाया कि रिश्वत की मांग की गई थी। ऐसे में 15 हजार रुपये एडवांस दे दिए गए थे व 10 हजार रुपये सोमवार को दिए गए थे। ऐसे में लोकायुक्त टीम पहले से ही पूरी तैयारी में थी और जैसे ही पाउडर लगे 10 हजार रुपये दिए गए उप महाप्रबंधक श्रीवास्तव को रंगे हाथों धर दबोचा गया।

भोपाल स्थित आवास पर भी मारा छापा

राजगढ़ जिले के ब्यावरा स्थित कार्यालय पर रीतेश श्रीवास्तव को रंगे हाथों दबोचने के बाद उधर उनके भोपाल स्थित आवास पर भी लोकायुक्त टीम द्वारा दबिश देकर जरूरी दस्तावेज सहित आवश्यक जानकारी जुटाई गई है। पुलिस की टीम को भोपाल स्थित रितेश के मकान में मिनी बार मिला। इसके अलावा पूरे घर में एसी लगे हुए थे। घर पर चारों तरफ कांच और लाइटिंग लगी मिली। टीम ने रितेश के घर से फाइलों और कागजात को जब्त किया है। बताया जाता है कि रितेश हर फाइल पर कम से कम 5 हजार रुपए चार्ज करता था टीम के मुताबिक एक साथ एक ही समय पर उनके द्वारा ब्यावरा व भोपाल में दबिश दी गई है। लोकायुक्त टीम द्वारा ब्यावरा बिजली कंपनी के कार्यालय में उपस्थित रहकर देर शाम तक पूरी घटना को लेकर कार्रवाई की गई है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट