Mradhubhashi
Search
Close this search box.

प्रियंका गांधी को गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मियों के निलंबन की मांग

भोपाल। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसक घटना के बाद पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची प्रियंका गांधी को पुलिस द्वारा रोके जाने का मामला लगातार मध्यप्रदेश में तूल पकड़ता जा रहा है। मंगलवार को किसान कांग्रेस ने लखीमपुर खीरी की हिंसक घटना को लेकर राजधानी भोपाल में जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका। इस मौके पर भोपाल समेत आसपास के सीहोर व रायसेन जिले के बड़ी संख्या में किसान नेता मौजूद रहे।

इस दौरान किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर ने प्रदेश व केंद्र सरकार पर महंगाई बढ़ाने व किसानों के साथ अत्याचार करने के आरोप लगाते हुए जमकर प्रहार किए। किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर ने कहा कि जो हादसे के पीछे दोषी हैं उन्हें हत्या की सजा दी जानी चाहिए। दिनेश गुर्जर ने कहा कि हिंदुस्तान में प्रियंका गांधी एकमात्र ऐसी नेता थी जो हादसे के बाद भी घटनास्थल पर पहुंची मगर योगी सरकार ने उन्हें गिरफ्तार कर किसानों की आवाज को दबाने का काम किया। दिनेश गुर्जर ने कहा कि जिन पुलिस अधिकारियों ने प्रियंका गांधी को गिरफ्तार किया है उन्हें योगी सरकार जल्द निलंबित करें।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट