Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच ऑनलाइन परीक्षा की उठी मांग

भोपाल। मध्य प्रदेश में इन दिनों परीक्षाओं का दौरा चल रहा है। प्रदेश के माध्यमिक और उच्च शिक्षा विभाग में वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन होना है। ऐसे में बढ़ते संक्रमण ने विभाग की चिंता बढ़ा दी है। बच्चों में भी तेजी से संक्रमण फैल रहा है।

जिसको लेकर सरकार विद्यार्थियों के वैक्सीनेशन पर ज्यादा जोर दे रही है। सरकार द्वारा लागू की गई कोरोना की नई गाइडलाइन ने अब छात्र-छात्राओं को असमंजस  में डाल दिया हैं, कि परीक्षा ऑनलाइन होगी या ऑफलाइन ही आयोजित की जाएगी। बढ़ते संक्रमण के बीच प्रदेश सरकार के कुछ विधायकों ने उच्च शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित करने की सलाह दी है। जिसको लेकर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि 18 साल से ऊपर के लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है।

कोरोना की गाइडलाइन के बाद वैक्सीनेशन के बलबूते पर बच्चों को पढ़ाना हमारी प्राथमिकता थी। सभी कुलपतियों का मत है, कि इस पर जल्दबाजी करना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के विद्वानों का जो मत आ रहा है उसके, और कोरोना के ट्रेंड के आधार पर निर्णय लिया जाएगा की प्रदेश में होने वाली परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित होंगी या ऑफलाइन ही लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट