Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कमलनाथ के बाद अब प्रदेश भर से उठी मुख्यमंत्री शिवराज पर एफआईआर की मांग

आईजी के पास शिकायत करने पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता

इंदौर. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर एफआईआर दर्ज कराने के मामले ने प्रदेशभर में तूल पकड़ लिया है। भाजपा ने कमलनाथ के ऊपर एफआईआर दर्ज करवाने के लिए लगातार प्रदर्शन और ज्ञापन सौंपे। जिसके बाद अब कांग्रेस कार्यकर्ता अपने नेता कमलनाथ के लिए मैदान में उतर आए हैं। और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ऊपर एफआईआर करने की मांग करने लगे है।  

आईजी के पास शिकायत करने पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता

इंदौर में कांग्रेस नेताओं ने कांग्रेस कमेटी द्वारा आईजी कार्यालय पर पहुंचकर आईजी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ कोविड-19 के आकड़े छुपाने सहित अन्य मामलों में अपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की है। कांग्रेस द्वारा दिए गए ज्ञापन को लेकर इंदौर आईजी हरिनारायण चारी मिश्र का कहना है, मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

भोपाल क्राइम ब्रांच पहुंचकर की सीएम के खिलाफ शिकायत

भोपाल में भी क्राइम ब्रांच पहुंचकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के ख़िलाफ़ एफआईआर की मांग है। इस मौके पर कांग्रेस के कई बड़े चेहरे और विधायक भी मौके पर मौजूद रहें।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट