Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Delta Variant से मचा हाहाकार, दुनियाभर के 90 देशों में तेजी से फैला

डेल्टा प्लस वैरिएंट

जिनेवा. अप्रैल और मई में कोविड-19 महामारी की सेकेंड वेव के दौरान भारत में कहर बरपाने के बाद, डेल्टा वैरिएंट अब तक 90 से ज्यादा देशों में फैल चुका है।  केंद्र सरकार के अनुसार भारत में कोरोना वायरस के 90 प्रतिशत मामले बी16172 (डेल्टा) वैरिएंट के हैं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन  के अनुसार डेल्टा वैरिएंट पहली बार अक्टूबर 2020 में भारत में पाया गया था, और तब से यह तेजी से अन्य स्ट्रेन को पार कर गया है. मई में, WHO दुनियाभर में डेल्टा वैरिएंट के फैलने पर चिंता जता चुका है। अमेरिका के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि डेल्टा वैरिएंट एक बढ़ता हुआ खतरा है। यह मूल कोरोना वायरस और अल्फा वैरिएंट की तुलना में ज्यादा तेजी से फैलता है।

डेल्टा वैरिएंट ने इजराइल में लगभग 50 प्रतिशत टीकाकरण वाले लोगों को संक्रमित किया, जिससे देश को घर के अंदर फेस मास्क पहनने का आदेश फिर से लागू करने के लिए मजबूर होना पड़ा है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट