Mradhubhashi
Search
Close this search box.

IPL के लिए मुंबई आई दिल्ली की बसों में तोड़फोड़, पुलिस ने हमलावरों पर किया मामला दर्ज

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने एक बार फिर से मराठी मानुस का मुद्दा उठाया है। इस बार मनसे ने आईपीएल मैच में खिलाड़ियों को लाने और छोड़ने के लिए इस्तेमाल होने वाली बसों में तोड़फोड़ की है। यह घटना मंगलवार रात की है। तोड़फोड़ के बाद मनसे ने बसों पर पोस्टर भी चिपकाएं हैं।

Maharashtra Navnirman Sena (MNS) chief Raj Thackeray was on 12th Feb 2014 , released by Mumbai Police, barley two hours after he was detained in connection with his ‘raasta roko’ agitation against toll plazas in the state,Raj was detained by the Mumbai Police as thousands of his workers protested against the collection of tax at toll plazas in the state.

महाराष्ट्र में आने वाले दिनों में बीएमसी समेत कई महानगर पालिकाओं और नगर परिषदों के चुनाव होने हैं। ऐसे में मनसे ने खिसकते मराठी वोट बैंक को फिर से जोड़ने के लिए यह पुराना कार्ड खेला है। मुंबई के ताज होटल के पास खड़ी बसों में यह तोड़फोड़ की गई है। इस मामले में मुंबई के कोलाबा पुलिस स्टेशन में पांच से छह अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 144, 147, 149, 427 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

आईपीएल में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को होटल से लाने और ले जाने के लिए बसों का इस्तेमाल किया जाता है। एमएनएस का आरोप है कि इन बसों को महाराष्ट्र के बाहर से लाया जाता है। राज्य के ट्रांसपोर्टर्स को यह काम नहीं दिया जाता। इसी बात से नाराज मनसे कार्यकर्ताओं ने बाहर से आई इन बसों में तोड़फोड़ की है।

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के पदाधिकारियों ने पहले ही कई बार यह मांग की है कि आईपीएल के दौरान खिलाड़ियों को लाने और ले जाने के लिए स्थानीय बस ट्रांसपोर्टर्स को काम दिया जाए। मांगों को अनसुना किए जाने के बाद उन्होंने यह कदम उठाया।इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का शेड्यूल जारी हो चुका है। चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 26 मार्च को पहला मुकाबला होना तय हुआ है। यह मुकाबला मुंबई के प्रसिद्ध वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा,जो शाम 7ः30 बजे शुरू होगा। आईपीएल का आखिरी मैच भी मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट