Mradhubhashi
Search
Close this search box.

आउट सोर्स कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांगों को लेकर विधायक बिरला को सौंपा ज्ञापन

बेड़िया। मप्रविविक के आउट सोर्स कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांगों को लेकर विधायक सचिन बिरला को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि आउटसोर्स कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर जनसेवा का काम कर रहे हैं। हमारे पास सुरक्षा के जरूरी साधन भी नहीं हैं। विद्युत कंपनी में आउटसोर्स कर्मचारियों का शोषण हो रहा है। आउटसोर्स कर्मियों को नियमित किया जाए और साप्ताहिक अवकाश की आवश्यक सुविधा भी दी जाए।

ज्ञापन में कहा गया है कि जान को दांव पर लगाकर काम करने के बावजूद  अधिकारी काम से निकालने की धमकी देते हैं। कर्मचारियों ने कार्य के अनुकूल वेतनवृद्धि की मांग भी की।

विधायक सचिन बिरला ने कहा कि विद्युत कंपनी के आउटसोर्स की समस्या प्रदेशव्यापी समस्या है। बिरला ने कहा कि उनकी मांगें पूरी तरह उचित हैं। आउटसोर्स कर्मियों को नियमितीकरण सुरक्षा, वेतनवृद्धि, साप्ताहिक, अवकाश आदि की सुविधाएं मिलनी चाहिए। इस संबंध में आचार संहिता के उपरांत मुख्यमंत्री से भेंट करूंगा और सभी वाजिब मांगें पूरी करने का हरसंभव प्रयास करूंगा।

मृदुभाषी के लिए विपिन जैन की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट