Mradhubhashi
Search
Close this search box.

केंद्रीय कर्मियों को मिली महंगाई भत्ते की सौगात, 50 लाख कर्मचारियों और पेंशनरों को होगा फायदा

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ते पर डेढ़ साल से लगी रोक हटाने के साथ ही महंगाई भत्ते को 17 से बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया है. केंद्रीय कैबिनेट की बुधवार को हुई बैठक में इस बात का फैसला लिया गया। केंद्र के इस फैसले से करीब 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों को फायदा पहुंचेगा।

सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों को सितंबर महीने से डीए मिलना शुरू हो जाएगा और उन्हें जुलाई से बढ़ा हुआ डीए मिलेगा. हालांकि, एरियर को लेकर अभी संशय बना हुआ है. जून महीने में यह जानकारी आई थी कि सरकार आगे से बढ़ा हुआ डीए देगी यानी पिछले महीनों का कोई एरियर नहीं जोड़ा जाएगा।

केंद्रीय कर्मचारियों को पेंशनर्स को डीए और डीआर की किस्तें पिछले चार अवधियों से नहीं मिली हैं. 1 जनवरी, 2020 की अवधि वाले डीए को 13 अप्रैल, 2013 को अगले एक साल तक रोक दिया गया था. सरकार इस पूंजी को मेडिकल इमरजेंसी के लिए बचाकर रखना चाहती थी. 1 जुलाई, 2020, 1 जनवरी, 2021 से लेकर 1 जुलाई, 2021 तक की अवधि तक इसे रोके रखा गया था.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट