Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बक्सर के गंगा घाट पर लगा लाशों का ढेर, लकड़ी के अभाव में कोरोना से मृत लाशों को बहाया

बक्सर: बिहार के बक्सर से मानवीयता को झकझोर देने वाली तस्वीर सामने आई है। चौसा के महादेव घाट पर बड़ी संख्या में लाशें तैर रही है। लाशें इतनी ज्यादा है कि इनसे गंगा का घाट ढक गया है। वहीं इस मामले में प्रशासन का कहना है कि ये लाशें बिहार की नहीं है और उत्तर प्रदेश से बहकर आई हैं।

चौसा के महादेव घाट पर बहकर आई लाशें

उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे बिहार के बक्सर में गंगा का घाट लाशों के ढेर से पट गया है। चौसा के महादेव घाट पर इतनी लाशें बहकर आई है कि घाट पर चारों तरफ लाशें दिखाई दे रही है। गाय की ये तस्वीरें काफी विचलित करने वाली है। वहीं इस मामले में जिला प्रशासन ने यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि ये उत्तर प्रदेश की लाशें हैं, जो यहां बहकर आ गई है। लाशों के इस वीडियो के सामने आने के बाद प्रशासन भी सकते मे आ गया है।

प्रशासन ने कहा यूपी की हैं लाशें

चौसा के बीडीओ अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि करीब 40 से 45 लाशे अलग अलग जगहों से बहकर महादेव घाट पर आ कर लग गई हैं। ये लाशें हमारी नहीं हैं। हम लोगों ने एक चौकीदार लगा रखा है, जिसकी निगरानी में लोग शवों का दाह संस्कार कर रहे हैं। ये शव उत्तरप्रदेश से बहकर आ रहे हैं और यहां पर इकट्ठा हो रहे हैं। यूपी से आ रही लाशों को रोकने का कोई उपाय नहीं है. ऐसे में हम इन लाशों के निष्पादन की तैयारी में है।

वहीं बक्सर सहीत कई जिलों में कोरोना वायरस ने आतंक मचा रखा है। चौसा घाट पर कोरोना संक्रमण के शिकार हुए रोजाना कई शव आते हैं। लकड़ी की व्यवस्था नहीं होने पर लाशें गंगा में ही फेंक देते हैं, जिससे कोरोना संक्रमण फैलने का डर बना हुआ जबकि प्रशासन कोई भी मदद नहीं कर रहा है.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट