Mradhubhashi
Search
Close this search box.

DAVV: CET एग्जाम के लिए कल रात 12 बजे तक स्टूडेंट्स भर सकेंगे आवेदन

इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालयके कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख छात्रों की मांग पर 11 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। पहले 9 अगस्त को रात 12 बजे तक ही आवेदन होना थे। सोमवार देर शाम विश्वविद्यालय प्रशासन ने रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 11 अगस्त को रात 12 बजे तक कर दी है। हालांकि, विश्वविद्यालय प्रशासन ने पिछले दिनों दावा किया था कि रजिस्ट्रेशन की तारीख नहीं बढ़ाई जाएगी, लेकिन सोमवार शाम अपना ही फैसला बदल दिया।

सोमवार रात 12 बजे तक अनिलाइन रजिस्ट्रेशन जारी रहे

डीएवीवी के 16 विभागों में संचालित होने वाले 41 प्रोफेशनल कोर्स की 2545 सीटों के लिए सोमवार तक सीईटी में शामिल होने के लिए 18 हजार से अधिक आवेदन आए। सोमवार रात 12 बजे तक अनिलाइन रजिस्ट्रेशन जारी रहे। यह आवेदनों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच यूनिवर्सिटी के कोर्स में एडमिशन लेने के लिए छात्रों का खासा रुझान देखने को मिल रहा है। पहली बार यूनिवर्सिटी परीक्षा नेशनल टेस्ट एजेंसी (एनटीए) से करवा रही है। 31 अगस्त को देश के 22 शहरों में सीईटी की परीक्षा होगी। 12 सितंबर को रिजल्ट घोषित किए जाएंगे। 17 अगस्त से परीक्षार्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। एनटीए ने सीईटी के साथ ही काउंसलिंग के लिए भी अलग निगम तैयार किए हैं। कोरोना संक्रमण के चलते पिछले साल विश्वविद्यालय ने मेरिट के आधार पर एडमिशन दिए थे ।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट