Mradhubhashi
Search
Close this search box.

DAVV : NON CET में कम आवेदन आने से कई कोर्स की सीटें खाली

इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में NON CET में कम आवेदन आने से देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) के विभागों की चिंताएं बढ़ गई है। खाली सीटों कों भरने के लिए विभागों को काफी मशक्कत करना पड़ रही है।

अब ज्यादातर विभाग कालेज लेवल काउंसिलिंग सीएलसी राउंड से विद्यार्थियों को प्रवेश देने में लगे हैं। कम्प्युटर साइंस विभाग ने बीसीए, एमएससी कम्प्युटर साइंस व इंर्फोमेंशन टेक्नोलाजी में आवेदन बुलवाए है। दो और तीन सितंबर को सीएलसी करवाई जाएगी। जहां विद्यार्थियों को दस्तावेज लेकर पहुंचना है। एसटी, एससी और ईडब्ल्यूएस में सीटें बची है। इसके लिए प्रमाण पत्र छात्र-छात्राओं को प्रस्तुत करना है। नान सीईटी के जरिए 27 विभागों से संचालित होने वाले 80 कोर्स में प्रवेश होना था। 3545 सीटों के लिए महज 2680 आवेदन आए थे।

पहले चरण की काउंसिलिंग में 1800 सीटों पर दाखिला हुआ

पहले चरण की काउंसिलिंग में 1800 सीटों पर दाखिला हुआ। शेष सीटों को भरने के लिए प्रत्येक विभाग ने अपने स्तर पर काउंसिलिंग का अगला चरण रखा। अधिकांश विभागोंं ने मेरिट आधार पर छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया है। यहां तक कुछ विभागों ने पहले आओ पहले पाओ की तरह से आन द स्पार्ट प्रवेश की व्यवस्था रखी, जिसमें बायोटेक्नोलॉजी, इकोनोमिक्स, लाइब्रेरी-इंर्फोमेशन साइंस, लाइफलाग लर्निंग सहित कई विभाग शामिल है। 26-28 के बीच इन विभागों ने प्रक्रिया पूरी कर ली है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट